बुधवार, 15 नवंबर 2023

आदिवासी महिला के पुकार से आखिरकार प्रशासन ने मानी हार नीरू त्रिपाठी (के पी त्रिपाठी के सगे भाई), मनीष शुक्ल सिद्धू (के पी त्रिपाठी के बिजनस पार्टनर) पर दर्ज करनी पड़ी एफ आई आर

 आदिवासी महिला के पुकार से आखिरकार प्रशासन ने मानी हार

नीरू त्रिपाठी (के पी त्रिपाठी के सगे भाई), मनीष शुक्ल सिद्धू (के पी त्रिपाठी के बिजनस पार्टनर) पर दर्ज करनी पड़ी एफ आई आर 


कल दिनांक  15 नवंबर को रात्री 9 बजे के करीब बरा कोठार ग्राम के समीप सुन्दरिया आदिवासी समेत तीन आदिवासी महिला एक जन सभा से लौट रही थी। तभी उनके सामने  से एक सफेद बोलेरो गाड़ी मे मनीष शुक्ल उर्फ सिद्धू एवम् नीरू त्रिपाठी समेत 4 लोग लोहे के रॉड और हॉकी डंडे से उनका रास्ता रोक सुन्दरिया आदिवासी समेत तीन आदिवासी महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले मे गाड़ी का शीशा  तोड़ते हुए आदिवासी महिलाओं पर रॉड, डंडे मुक्के से मारना शुरू कर दिया।  दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपी व्यक्तियों ने सुन्दरिया आदवासी समेत अन्य आदिवासी महिलाओं को मा की गालियां देते हुए जान से मारने की कोशिश की। आदिवासी महिलाओं के ड्राइवर ने सूझ बुझ दिखाते हुए उन्हे साइड से निकाल उन्हे विश्वविद्यालय थाने पर पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही थी और वो वहाँ बेहोश गिरी पड़ी थी । आरोपियों ने निकलते समय यह भी धमकी डी की इस इलाके दुबारा दिखाई देने पर उन्हे जान से मार देंगे।





पूर्व मे भी सुन्दरिया आदिवासी पर भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी करवा चुके हमला 

सुन्दरिया आदिवासी ने अपने पूर्व बयान मे बतलाया था की विधायक के पी त्रिपाठी लगातार उनकी प्रताड़ना कर रहे हैं एवम् एक बार उन्हे मार के अधमरा कर दिया गया था और जल के मार देने की कोशिश की गई थी। परंतु उस समय प्रशासन विधायक के दबाव मे कोई भी कारवाई नहीं की थी।  सुन्दरिया आदिवासी ने कहा उनकी गलती सिर्फ यही थी की वो सामान्य सीट से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई और आदिवासी समाज उनकी इज्जत करता है। इस बात से खुन्नस खाए विधायक एवम् वर्तमान मे भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी लगातार उन्हे कै तरीकों से प्रतारित करते आए हैं।

 

अभय मिश्रा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे घटनास्थल पर 

सेमारिया से काँग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई तो वो अपने समर्थकों एवम् आदिवासी समाज के प्रभुत्व लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्हे सारे विषय का जायज लिया और प्रशासन के उछ अधिकारियों से अविलंब कार्यवाही करने की मांग की। शुरुआत मे प्रशासन ने इस मुद्दे को गंभीरता से न लेते हुए कार्यवाही करने से कतराते दिखे। परंतु अभय मिश्रा के साथ आदिवासी समाज के प्रभुत्व लोगों ने मांग उहाई तो देर रात 12 बजे के बाद प्रशासन द्वारा मनीष शुक्ल सिद्धू एवम् नीरू त्रिपाठी पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। 


मनीष शुक्ल सिद्धू ने सुबह मे ही पूर्व सरपंच से की थी मार पीट 

15 नवंबर के सुबह मे ही शहर के चोरहटा थाने मे मनीष शुक्ला सिद्धू पर पूर्व सरपंच मनोज शुक्ला द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कारवाई गई थी। जहां पर सरपंच द्वारा खराब हंद पम्प की शिकायत की गई तो मनीष शुक्ला सिद्धू ने अपने गुंडों के साथ मनोज शुक्ल पर हमला बोल दिया जहां उनके आँख और सिर पर चोट आई थी। इस मामले की सुबह मे ही चोरहटा थाने मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कारवाई गई थी परंतु प्रशासन की तरफ से कोई कारवाई नहीं की गई। अगर समय रहते कार्यवाही हो जाती तो अभी आदिवासी समाज की महिलाओं पर जानलेवा हमला नहीं होता। 


पूर्व मे भी रह चुका है आरोपी 

मनीष शुक्ला सिद्धू का अपराध का ऐतिहासिक रिकार्ड रहा है। आरोपी सेमरिया के बहुचर्चित सीईओ मार पीट कांड का मुख्य आरोपी रहा है, जब टेन्डर कान्ट्रैक्ट के कमीशन एवम् भ्रस्टाचार के चलते आरोपी द्वारा सिरमौर जनपद सीईओ एस के मिश्रा पर जानलेवा हमला किया गया था। जिस मामले मे आरोपी अभी जबलपुर हाई कोर्ट से जमानत पर बाहर है। उक्त मामले मे मौजूदा विधायक के पी त्रिपाठी का औडियो भी वाइरल हुआ था जहां पर वो सीईओ को धमकी देते हुए सुने जा रहे थे। इस मामले की चर्चा भोपाल से लेकर दिल्ली तक हुई थी। 


विधायक के पी त्रिपाठी के कृपया पात्र हैं सिद्धू, दिया गया करोड़ों का टेन्डर 

मनीष शुक्ला सिद्धू पूर्व मे भाजपा के मण्डल अध्यक्ष भी रह चुके हैं और विधायक के पी त्रिपाठी के कृपा पात्र भी। विधायक के पी त्रिपाठी के कार्यकाल मे मनीष शुक्ला सिद्धू की कंपनी एवम् उनकी माँ के नाम से वेदन्ती कन्स्ट्रक्शन कंपनी को पंचायत विभाग के कार्य मे करोड़ों का टेन्डर दिया गया है। टेन्डर एवम् निर्माण कार्य मे व्याप्त भ्रस्टाचार के मामले को आप नेता एवम् आरटीआई ऐक्टिविस्ट प्रमोद शर्मा ने प्रेस कान्फ्रन्स कर उठाया था की कैसे सिद्धू को करोड़ों का टेन्डर दिया गया और बिना निर्माण कार्य के उनके बिल पास करवा दिए गए। परंतु इस विषय पर भी प्रशासन ने कोई आजतक कोई भी कारवाई नहीं की। 


देर रात यह मामला उठने पर भी प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष शुक्ला  सिद्धू एवम् भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी के सगे भाई नीरू त्रिपाठी पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। दोनों रात से ही फरार चल रहे हैं। इस घटना को लेकर आदिवासी समाज मे व्याप्त रोष है, उनका कहना है की अगर प्रशासन ने समय रहते कार्यवाही की होती तो आज आदिवासी समाज की महिलाओं पर जानलेवा हमला नहीं होता। साथ ही आदिवासी समाज के लोगों ने कहा की किसी भी पुरुष द्वारा महिला पर हमला करना वो भी अपने साथ गुंडों द्वारा घेर कर लोहे रॉड और हॉकी डंडे से जानलेवा हमला करना यह अत्यंत ही घृणित कार्य है और सभी ने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।






सीओ कांड के मामले में फिलहाल हाई कोर्ट से है जमानत पर, इसके बाद भी कई अपराध हैं दर्ज

 आखिर सिद्धू के खिलाफ क्यों नहीं होती कार्यवाही


सीओ कांड के मामले में फिलहाल हाई कोर्ट से है जमानत पर, इसके बाद भी कई अपराध हैं दर्ज


हाल में दर्ज कराई गई है दो रिपोर्ट नहीं हुई है कोई कार्रवाई, बुधवार को भी की है पूर्व सरपंच से मारपीट



रीवा। सिरमौर जनपद के सीईओ के साथ मारपीट कांड का मुख्य आरोपी रहा मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। राजनीतिक संरक्षण का घमंड इतना ज्यादा है कि उससे न तो आचार संहिता का भय है और न ही किसी प्रकार की कार्यवाही का। 

उल्लेखनीय है कि मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू सिमरिया के भाजपा विधायक के पी त्रिपाठी का कृपा पात्र है। जनपद पंचायत सीईओ सिरमौर के साथ मारपीट का प्रमुख आरोपी रहा है और फिलहाल माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर है। इसके अलावा भी कई अन्य आपराधिक प्रकरण सिद्धू पर दर्ज हैं। उधर बुधवार को पूर्व सरपंच पर हमले किए जाने का नया मामला चोर हटा थाने में दर्ज किया गया है। इसके अलावा भी हाल फिलहाल जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के पास इस आशय की शिकायतें दर्ज कराई गई हैं कि उक्त व्यक्ति द्वारा अपराधिकृत करते हुए चुनाव के दौरान भी भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए आपराधिक कृत्य कर सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि एक और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न आपराधिक श्रेणी वाले लोगों को जिला परिषद किया जा रहा है वहीं राजनीतिक रशूख होने के कारण प्रशासन द्वारा भी संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।

इस संबंध में कहा जा रहा है कि प्रशासन को अपनी निष्पक्ष एवम पारदर्शी छवि बनाए रखने के लिए इस तरह की आपराधिक छवि वाले लोगों के खिलाफ तत्परता के साथ कड़ी कार्रवाई करना चाहिए तथा उन्हें तत्काल जिला बदर का आदेश प्रसारित करना चाहिए।



प्रचार के अंतिम दिन सेमरिया के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने भरी हुंकार

 प्रचार के अंतिम दिन सेमरिया के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने भरी हुंकार


सेमरिया को बनाऊंगा भय मुक्त , आतंक मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त



सेमरिया की रैली में कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब


देखने वाले भी रह गए दंग, पूरा सेमरिया रहा कांग्रेस मय


रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बुधवार का दिन कांग्रेस के हवाले रहा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के पक्ष में बकिया से लेकर सेमरिया तक रैली निकाली और उसके बाद आमसभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। खास बात यह रही कि रास्ते भर लोग शामिल होते रहे और कारवां अपने आप बढ़ता रहा। 

सेमरिया में कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के समर्थन में निकाली गई रैली अभी तक हुए कार्यक्रमों में सबसे बड़ी और ऐतिहासिक मानी गई। इस दौरान उत्साहित युवा जहां कांग्रेस के पक्ष में नारे लगा रहे थे वही दूसरी ओर अभय मिश्रा फिर एक बार का नारा चर्चाओं में रहा। 

वही मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा मैं सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब यहां पर छल और प्रपंच की राजनीति नहीं चलेगी। इन्होंने कहा कि मैंने सेमरिया को भय मुक्त , भ्रष्टाचार मुक्त और आतंक मुक्त बनाने का निर्णय लिया है और उसी दिशा में अपने शुरुआती कदम उठाऊंगा। सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के दौरान इस क्षेत्र का विकास पूरी तरह से थम गया था। अब विकास की श्रृंखला आगे शुरू होगी। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास तेजी के साथ किया जाएगा ताकि उन्हें यहां से पलायन न करना पड़े। एक सवाल की जवाब में उन्होंने जनता के नाम संदेश देते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आना लगभग तय हैं इसलिए सेमरिया की जनता से यह कहना चाहूंगा कि सरकार में अगर उसका विधायक शामिल होगा तो क्षेत्र का विकास अपने आप तेजी से होगा तथा पूरा क्षेत्र भय और भ्रष्टाचार से मुक्त होगा। 

इस बीच समर्थकों द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया था जो बकिया से लेकर सतना रोड सेमरिया पहुंची। जहां पर आम सभा का आयोजन किया गया था। 


2000 से ज्यादा उत्साही युवाओं ने निकाली बाइक रैली


बुधवार के दिन कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में निकाली गई बाइक रैली ऐतिहासिक तो थी ही और जो भी देखता रहा, देखता ही रह गया। लगभग 500 मीटर से ज्यादा कतारबद्ध बाइक रैली में शामिल 2 हजार से ज्यादा युवाओ ने ऐसी नारेबाजी की कि पूरा वातावरण ही कांग्रेस मय दिखाई देने लगा था। जन सामान्य में भी यह चर्चा हो रही थी कि अबकी बार परिवर्तन की बयार बहने वाली है।



शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

सेमरिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने ग्राम हरिहरपुर, बगदरा, इटहा, दुबहा, मढ़ा, खम्हरिया, पुरैनी जागीर, पुरैनी कोठार, सांव, हर्दी, रहट, दादर आदि गांवों में अपने जनसम्पर्क

 सेमरिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने ग्राम हरिहरपुर, बगदरा, इटहा, दुबहा, मढ़ा, खम्हरिया, पुरैनी जागीर, पुरैनी कोठार, सांव, हर्दी, रहट, दादर आदि गांवों में अपने जनसम्पर्क के दौरान घर घर जाकर, सभाएं करके अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा किए गए विकास कार्यों के बारे लोगों के साथ चर्चा करने के साथ ही क्षेत्रीय वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन भी लिया।

केपी त्रिपाठी ने अपनी सभाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि 2018 में कांग्रेस की सरकार आई। किसान का दो लाख का कर्जा माफ करने की घोषणा की और फिर न कर्ज माफ किया और न ही किसानों को कर्ज चुकाने दिया। हमारे अन्नदाताओं को झांसे में रखकर उल्टा उन्हें डिफाल्टर बना दिया। कांग्रेस सरकार जनहितैषी और गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं या तो बंद कर दी या फिर लाभार्थियों के नाम ही हटा दिए लेकिन जैसे ही सरकार बदली और भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो भाजपा सरकार ने ब्याज जमा कराकर अन्नदाताओं को डिफॉल्टर की लिस्ट से बाहर निकाला साथ ही गरीब कल्याण की सभी योजनाओं को फिर से शुरू करते हुए लाभार्थियों को हितलाभ प्रदान किया। कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाओ के सिर्फ नारे ही लगाया कभी भी गरीबों की तरफ ध्यान नहीं दिया और उन्हें अपना वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हुए गरीबों का वोट हासिल करके उनका शोषण ही किया है। गरीबों के लिए सच्चे मायनों में सिर्फ डबल इंजन की भाजपा सरकार ने काम किया और 15 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। केपी त्रिपाठी ने कहा कि इस बार चुनाव सेमरिया के भविष्य को लेकर हो रहा है। युवाओं, माताओं और किसानों के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है। बहन-बेटियों की जिंदगी संवारने का चुनाव है। विकास की रफ्तार को और गति देने का चुनाव है। इसलिए जरुरत है की हम उस सरकार को चुने जो विकास और प्रगति के लिए काम करती हो। गरीब कल्याण और आपके हितों के लिए काम करती हो।

केपी त्रिपाठी ने जनता से आशिर्वाद मांगते हुए कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में मैंने सोलह सौ करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी दिलवाई है और इस विकास यात्रा को आगे भी जारी रखने के लिए आगामी 17 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी के कमल के निशान के सामने वाली बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर विकसित सेमरिया बनाने में अपना योगदान दें।







बुधवार, 8 नवंबर 2023

सेमरिया। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने ग्राम बड़ी डीह नई बस्ती, पुरानी बस्ती, दाहिया बस्ती, पुर्वा, अटरिया, टिकुरा टोला, नई बस्ती, खारा, कुम्हरा, थनवरिया, जरमई, करमई, कंदौहा, दुबहा आदि गांवों में अपने जनसम्पर्क

 सेमरिया। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने ग्राम बड़ी डीह नई बस्ती, पुरानी बस्ती, दाहिया बस्ती, पुर्वा, अटरिया, टिकुरा टोला, नई बस्ती, खारा, कुम्हरा, थनवरिया, जरमई, करमई, कंदौहा, दुबहा आदि गांवों में अपने जनसम्पर्क के दौरान घर घर जाकर, सभाएं करके अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा किए गए विकास कार्यों के बारे लोगों के साथ चर्चा करने के साथ ही क्षेत्रीय वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन भी ले रहे हैं। अपनी सभाओं में केपी त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है और उन्हीं पदचिन्हों पर चलते हुए मैंने ककरेड़ी सहित सभी सुदूरवर्ती और जंगल के बीच बसे हुए गांवों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया है और गांव गांव की जनता जनार्दन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मैंने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को समूचे सेमरिया विधानसभा तक उपलब्ध करवाया जिससे आप लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। केपी त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन जन की आवाज बन चुके हैं और पूरे देश में विकास की गंगा बहा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ ही धार्मिक स्थलों का भी उन्नयन और सौंदर्यीकरण लगातार करा रहे हैं। इसी प्रकार से मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस शासनकाल में बीमारू राज्य कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को विकसित राज्य बनाकर देश में अग्रणी स्थान पर ला खड़ा किया है।




केपी त्रिपाठी ने सघन जनसंपर्क करते हुए बताया कि उनके विधायक बनने के बाद पहले तो 15 महीने कांग्रेस की सरकार और फिर उसके बाद वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण शुरू के ढाई साल तो काम करने का मौका ही नहीं मिल पाया लेकिन उसके बाद ढाई वर्षों के सीमित समय पर भी सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में मैंने लगभग 1600 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी दिलवाई है जिनमें से अधिकतर काम पूरे हो चुके हैं और कुछ अभी निर्माणाधीन व प्रकिया में हैं। केपी त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी तथा खुद के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता जनार्दन से आगामी 17 नवम्बर को कमल के फूल के सामने वाली बटन को दबाकर अपना भरपूर आशिर्वाद व समर्थन मांगा।

इस दौरान जिला कार्यसमिति सदस्य एवं सेमरिया विधानसभा संयोजक दयानंद तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र त्रिपाठी, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, मझियार सरपंच संतोष विश्वकर्मा, बवइया सरपंच रामभूषण तिवारी, दुआरी सरपंच भरतलाल सेन, देवगांव सरपंच प्रतिनिधि रामायण साहू, चौरा सरपंच फूलकुमारी वर्मा, बुसौल सरपंच नीलेश त्रिपाठी, कुशवार सरपंच नागेंद्र प्रताप सिंह, बम्हनी गड़ीहा सरपंच अनिल सिंह, कुम्हरा जुड़वानी सरपंच अनिल सिंह, भटिगवां सरपंच शत्रुघ्न पाण्डेय, बड़ी हर्रई सरपंच भुवन द्विवेदी, बधरा सरपंच अनूप पाण्डेय, बरा सरपंच ज्ञानेंद्र सिंह चंदे, हरदुआ सरपंच जय प्रताप सिंह, बरहा मुड़वार सरपंच प्रतिनिधि नाती पाण्डेय, खड्डा सरपंच प्रतिनिधि अरूणांचल शुक्ला, राजेंद्र द्विवेदी, जवाहर कुशवाहा, लाला पयासी, जिवार पूर्व सरपंच सरदार सिंह, बरा पूर्व सरपंच रामप्रकाश साकेत सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शनिवार, 4 नवंबर 2023

सेमरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत. धौचट में आदिवासी बस्ती, धौचट, ग्राम पंचायत तिघरा में कौआढान, आदिवासी बस्ती, हरिजन बस्ती, जोन्ही, ग्राम पंचायत भोलगढ़, महिदल, खम्हरिया में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया

 सेमरिया। सेमरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत धौचट में आदिवासी बस्ती, धौचट, ग्राम पंचायत तिघरा में कौआढान, आदिवासी बस्ती, हरिजन बस्ती, जोन्ही, ग्राम पंचायत भोलगढ़, महिदल, खम्हरिया में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया और 17 नवम्बर को मतदान के दिन भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के सामने वाली बटन दबाकर भाजपा को जिताने का आशीर्वाद मांगा।

केपी त्रिपाठी ने अपनी सभाओं में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और अपने लोकतांत्रिक हितों की रक्षा के लिए आप सब अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर इस महापर्व को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान अवश्य करें। इस निर्णय की घड़ी में आप मतदान करते समय इस बात का ख्याल अवश्य रखें कि अगले पांच वर्षों के हितों की रक्षा कौन सी पार्टी कर सकती है, आपको विकास कार्यों से जोड़े रख सकती है, जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के लाभ दिला सकती है और जब आप इन सभी पैमानों पर देखेंगे तो भारतीय जनता पार्टी ही आपको इन सभी पैमानों पर गारंटी देती है। 


केपी त्रिपाठी ने कहा कि 2003 से पहले बंटाधार युग में जनता शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए परेशान रहती थी। कांग्रेस की केवल झूँठ बोलने की ही रीति नीति रहती है। चुनाव आते ही कांग्रेसी झूंठे वादे करके भोली भाली जनता को बरगलाने का काम करते हैं और चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं फिर उन्हें जनता के दुःख दर्द से कोई लेना देना नहीं रह जाता। कांग्रेस ने दशकों तक जनता को ठगने और उनके अधिकारों को छीनने का काम किया है।

केपी त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य में डबल इंजन वाली सरकार की सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को जनता के बीच रखते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मतदान के दिन कमल के सामने वाली बटन को दबाकर जिताने और भाजपा सरकार का समर्थन करने का आशीर्वाद मांगा।

केपी त्रिपाठी ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों, लाड़ली बहनों द्वारा मिल रहा अपनापन और आशीर्वाद तथा युवाओं का जोश व उत्साह यह बताता है कि भारतीय जनता पार्टी सेमरिया सहित पूरे मध्यप्रदेश में निश्चित ही प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करेगी।

केपी त्रिपाठी ने जनसम्पर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित हुए अनिल विश्वकर्मा, सचिन विश्वकर्मा, हरेंद्र सेन, राजीव मिश्रा, धीरज साहू जी, संजय सोंधिया, शिवम सिंह, शिवम मिश्रा, जगजाहिर कोल, गोरेलाल कोल, राजू सोंधिया, सागर साकेत जी, शंकर प्रजापति, करण दाहिया, अंकित नामदेव, राकेश विश्वकर्मा, अमन रावत, संतोष कोरी, रनिया प्रजापति, अजय नामदेव सहित कई अन्य लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई इस दौरान जिला कार्यसमिति सदस्य एवं सेमरिया विधानसभा संयोजक दयानंद तिवारी, बनकुइयाँ मण्डल अध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय, महामंत्री सत्यनारायण सिंह, सेक्टर प्रभारी आरके उर्मलिया, धौचट सरपंच रत्नेश दाहिया, उपसरपंच सुनील सिंह, गढ़वा सरपंच राघवेंद्र द्विवेदी, मीडिया प्रभारी सत्यम शुक्ला, मिथिलेश पाण्डेय, विनोद गौतम, विनायक गौतम, रामविशाल आदिवासी, रामकुशल साकेत, अगसू आदिवासी जी, लक्ष्मण साकेत जी, रामसेवक आदिवासी, दरबारीलाल आदिवासी, महेश द्विवेदी, देवेंद्र त्रिपाठी, लाला गौतम, रामनिवास शर्मा, श्रीनिवास पाण्डेय, अजय मिश्रा, राजभान सिंह, सोमनाथ दाहिया, कुंडलेश्वर शुक्ला, वृंदावन गौतम, राजकुमार पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी, अजय पाण्डेय, सत्येंद्र आदिवासी, मनसुख आदिवासी, प्रवीण साकेत, राजेश शुक्ला, रामलाल साकेत, जगदीश साकेत, सत्येंद्र यादव, अश्वनी द्विवेदी, नरसिंह त्रिपाठी, रामकृष्ण त्रिपाठी, रामसुमिरन पयासी, रामविश्वास पयासी, बद्री प्रसाद मिश्रा, पुष्पेंद्र मिश्रा, रामकलेश मिश्रा, सुरेश त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, श्रीरमण त्रिपाठी, हरिहर त्रिपाठी, श्रीपाल त्रिपाठी, बसन्त शुक्ला, हिमानंद मिश्रा, शेषमणि दाहिया, अधिकरण त्रिपाठी, प्रातुल त्रिपाठी, अमित मिश्रा, राजेश त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी, सूर्यभान त्रिपाठी, रजनीश मिश्रा, अच्छेलाल दाहिया, प्रदीप मिश्रा, सत्यनारायण त्रिपाठी सहित कार्यकतगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

त्योथर कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह का त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क जारी

 त्योथर कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह का त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क जारी

लोगो का मिल रहा भरपूर समर्थन।

कांग्रेस कार्यालय दुअरा में लोग प्रतिदिन कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह के हाथों ले रहे कांग्रेस की सदस्यता

त्योंथर/ जैसे जैसे मतदान की तारीख पास आते जा रहे है वैसे वैसे त्योंथर विधसनसभ के कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह का सघन जनसम्पर्क तेज होता जा रहा है जहा पर प्रतिदिन क्षेत्र के कई गांवों का दौराकर गरीब असहाय लोगो से मुलाकात कर उनके दुख दर्द को जानकर आशीर्वाद ले रहे है जिसमे लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है क्षेत्र में एक सर्वे के मुताबिक इस बार कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह मजबूत प्रत्यासी के रूप में नजर आ रहे है जिसका सबसे बड़ा कारण है एसटी/एससी और ओबीसी एवं सामान्य वर्ग का आपसी तालमेल। तेज घर- घर जाकर कर रहे हैं प्रचार उनके सामने रख रहे हैं अपने विचार ... 

वही त्योंथर कांग्रेस प्रत्यासी रमाशंकर सिंह के सहयोगी साथी अरुण सिंह बिपिन सिंह सुचित सिंह आशीष सिंह निखिल सिंह पप्पू बाशोर एवं आदिवासी समाज लोक रहे मौजूद