सोमवार, 17 जुलाई 2023

भाजपा सरकार के राज में दलित/ पिछड़ा/ आदिवासी सुरक्षित नहीं

भाजपा सरकार के राज में दलित/ पिछड़ा/ आदिवासी सुरक्षित नहीं 



 रीवा जिले के जवा थाना अन्तर्गत चरपनिहन पूर्वा में नीवा सरपंच अमरजीत कोल के साथ दबंग के द्वारा टांगे से किया गया प्रहार।

जो बेहद दुखद है जवा थाना प्रभारी मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल  कार्यवाही करें आदिवासी परिवार को न्याय नहीं मिला तो भीम आर्मी न्याय दिलाना अच्छी तरह जानती है

प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया जाता है यदि आरोपी पर कठोर कार्यवाही नहीं कि गई तो मैं खुद पहुँच रहा हूँ जवा थाना प्रभारी से जबाब लेने गुण्डा कोई भी हो  बचेगा नहीं । 

वोट कि राजनीति करने वाले चुप्पी साध सकते हैं लेकिन भीम आर्मी  न्याय दिलाने का कार्य करती

न्याय हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है हम छिनकर लेगें। - सोनू आजाद - जिलाध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन रीवा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें