रविवार, 16 जुलाई 2023

श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर ज़िला रीवा के शैक्षणिक स्टाफ विभिन्न दर्शनीय/पर्यटन स्थल का भ्रमण

 जमुनिहा स्कूल के शिक्षकों का हुआ शैक्षणिक भ्रमण ।।




श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर ज़िला रीवा के शैक्षणिक स्टाफ विभिन्न दर्शनीय/पर्यटन स्थल का भ्रमण प्राचार्य श्री समर जीत सिंह के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें बैद्ध स्थल देउर कोठार का शैक्षणिक भ्रमण और बैद्ध  धर्म ,बैद्ध दर्शन,  बैद्ध भिक्षु, बैद्ध विहार, बैद्ध स्तूप,मैर्य कालीन पथ ,रा पेन्टिग आदि का विस्त्रित अध्ययन किया गया, उसके बाद भ्रमण दल केउटी जल प्रपात पहुंचा वहां का विहंगम दृश्य बहुत ही मनमोहक रहा  जो सिरमौर के पास बहुती नामक स्थान पर महाना नदी पर यह प्रपात बनता है ।

उसके बाद भ्रमण दल ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर ज़िला सतना पहुचा, जहां शेर चीता बाघ, जंगली बिल्ली,तेदुआ,भालू,बारहसिंघा,चीतल,हिरन भेड़िया,लोमड़ी,सियार,नील गाय,आदि विभिन्न जंगली जानवरों के बिषय में जानकारी प्राप्त हुई।

उसके बाद शैक्षणिक भ्रमण दल, गोविंदगढ में खन्दो माता का दर्शन एवं पत्थरों पर आदि मानव द्वारा की गई चित्रकारी को देखा, खन्दो जल प्रपात का भी आनंद लिया , भ्रमण दल गुढ होते हुए बदवार में एशीया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट का भी भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की, तत पस्चात रीवा- सीधी मार्ग पर मोहनियां घाटी में निर्मित टनल (सुरंग) 2.5किमी का भ्रमण कर वहां की इंजीनियरिंग,  डिजाइन,रख रखाव,साफ सफाई,आदि ब्यवस्था का जायजा लिया गया ।

शैक्षणिक भ्रमण दल में धीरज सिंह ,अंजनी सिंह, धीरेन्द्र सिंह, लवलेश वर्मा, विकास सिंह  सामाजिक रहे,शैक्षणि भ्रमण के दौरान बहुत सारी चीज़ें सिखने को मिली, शैक्षणिक भ्रमण बहुत ही सराहनीय रहा।इस तरह के भ्रमण से बौद्धिक, अध्यात्मिक मानसिक, शैक्षणिक, दार्शनिक ज्ञान प्राप्त होता हैं।जो कि वर्ष में एक -दो वार होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें