प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शिवराजपुर - प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग 35 पर नवनिर्मित स्थित सद्गुरु हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर का फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कई वर्षों से स्वास्थ्य सेवा देने वाले डॉक्टर प्रताप सिंह की अथक परिश्रम रंग लाई। इस शुभारंभ के अवसर पर नगर व क्षेत्र के हजारों गणमान्य सहित तमाम डॉक्टर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे । आए हुए लोगों के लिए हॉस्पिटल प्रबंधक के द्वारा बेहतरीन नाश्ता और भोजन सहित समुचित सुविधाओं का प्रबंध किया गया था जिसकी आए हुए लोगों ने डॉ प्रताप सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की सद्गुरु हॉस्पिटल के शुभारंभ से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। डॉ प्रताप सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि क्षेत्र के लोगों को अब शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी तमाम स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निदान सद्गुरु हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर शिवराजपुर में होगा जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज हेतु दूर जाने से निजात मिलेगी और मेरा सतत प्रयास होगा कि क्षेत्रवासियों की पूरे लगन के साथ संतोष जनक सेवा कर सकूं।
सोमवार, 17 जुलाई 2023
भाजपा सरकार के राज में दलित/ पिछड़ा/ आदिवासी सुरक्षित नहीं
भाजपा सरकार के राज में दलित/ पिछड़ा/ आदिवासी सुरक्षित नहीं
रीवा जिले के जवा थाना अन्तर्गत चरपनिहन पूर्वा में नीवा सरपंच अमरजीत कोल के साथ दबंग के द्वारा टांगे से किया गया प्रहार।
जो बेहद दुखद है जवा थाना प्रभारी मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही करें आदिवासी परिवार को न्याय नहीं मिला तो भीम आर्मी न्याय दिलाना अच्छी तरह जानती है
प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया जाता है यदि आरोपी पर कठोर कार्यवाही नहीं कि गई तो मैं खुद पहुँच रहा हूँ जवा थाना प्रभारी से जबाब लेने गुण्डा कोई भी हो बचेगा नहीं ।
वोट कि राजनीति करने वाले चुप्पी साध सकते हैं लेकिन भीम आर्मी न्याय दिलाने का कार्य करती
न्याय हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है हम छिनकर लेगें। - सोनू आजाद - जिलाध्यक्ष भीम आर्मी भारत एकता मिशन रीवा
रविवार, 16 जुलाई 2023
श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर ज़िला रीवा के शैक्षणिक स्टाफ विभिन्न दर्शनीय/पर्यटन स्थल का भ्रमण
जमुनिहा स्कूल के शिक्षकों का हुआ शैक्षणिक भ्रमण ।।
श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर ज़िला रीवा के शैक्षणिक स्टाफ विभिन्न दर्शनीय/पर्यटन स्थल का भ्रमण प्राचार्य श्री समर जीत सिंह के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें बैद्ध स्थल देउर कोठार का शैक्षणिक भ्रमण और बैद्ध धर्म ,बैद्ध दर्शन, बैद्ध भिक्षु, बैद्ध विहार, बैद्ध स्तूप,मैर्य कालीन पथ ,रा पेन्टिग आदि का विस्त्रित अध्ययन किया गया, उसके बाद भ्रमण दल केउटी जल प्रपात पहुंचा वहां का विहंगम दृश्य बहुत ही मनमोहक रहा जो सिरमौर के पास बहुती नामक स्थान पर महाना नदी पर यह प्रपात बनता है ।
उसके बाद भ्रमण दल ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर ज़िला सतना पहुचा, जहां शेर चीता बाघ, जंगली बिल्ली,तेदुआ,भालू,बारहसिंघा,चीतल,हिरन भेड़िया,लोमड़ी,सियार,नील गाय,आदि विभिन्न जंगली जानवरों के बिषय में जानकारी प्राप्त हुई।
उसके बाद शैक्षणिक भ्रमण दल, गोविंदगढ में खन्दो माता का दर्शन एवं पत्थरों पर आदि मानव द्वारा की गई चित्रकारी को देखा, खन्दो जल प्रपात का भी आनंद लिया , भ्रमण दल गुढ होते हुए बदवार में एशीया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट का भी भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की, तत पस्चात रीवा- सीधी मार्ग पर मोहनियां घाटी में निर्मित टनल (सुरंग) 2.5किमी का भ्रमण कर वहां की इंजीनियरिंग, डिजाइन,रख रखाव,साफ सफाई,आदि ब्यवस्था का जायजा लिया गया ।
शैक्षणिक भ्रमण दल में धीरज सिंह ,अंजनी सिंह, धीरेन्द्र सिंह, लवलेश वर्मा, विकास सिंह सामाजिक रहे,शैक्षणि भ्रमण के दौरान बहुत सारी चीज़ें सिखने को मिली, शैक्षणिक भ्रमण बहुत ही सराहनीय रहा।इस तरह के भ्रमण से बौद्धिक, अध्यात्मिक मानसिक, शैक्षणिक, दार्शनिक ज्ञान प्राप्त होता हैं।जो कि वर्ष में एक -दो वार होना चाहिए।
समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समर जीत सिंह प्राचार्य जमुनिहा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समर जीत सिंह ब्लाक अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लाक त्योथर ज़िला एवं प्राचार्य श्री रावेन्द्र सिंह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिहा त्योथर ज़िला रीवा का 49 वा जन्मदिन जेनिथ माडल स्कूल रानीगंज शंकरगढ़ प्रयागराज में मनाया गया जिसमें शिक्षक , समाज सेवी प्रधान, बुद्धजीवी पत्रकार साथीगण उपस्थित रहे, सभी ने जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जन्मदिन के अवसर पर विवेक सिंह दीपू मदरो सरपंच प्रतिनिधि, प्रदीप सिंह पिन्टू मनिका सरपंच प्रतिनिधि , राजबहादुर सिंह मजनू पार्षद प्रतिनिधि त्योथर, समर बहादुर सिंह प्रधानाचार्य दुबरी स्कूल शंकरगढ़, मनीष सिंह संचालक जेनिथ माडल स्कूल शंकरगढ़,सोनू सिंह प्रधान प्रतिनिधि गदामार, प्रदीप सिंह पत्रकार, सुनील सिंह शिक्षक,रमेश सिंह शिक्षक,मान सिंह शिक्षक,नरेश सिंगरौली बैंक मैनेजर पटहट, सतेन्द्र सिंह लेदा,धनन्जय सिंह नीरज, मुकेश सिंह परसिया, नावेद खान पत्रकार, लवलेश द्विवेदी पत्रकार, विकास सिंह पत्रकार,सौरभ सिंह शिक्षक, अभिषेक सिंह शिक्षक,अरुण सिंह, हरिशंकर श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र सिंह, सुगेन्द्र सिंह, गिरीश सिंह, प्रमोद सिंह, ज्योति चतुर्वेदी आदि सैकडो गणमान्य लोग उपस्थित थे।




