निस्वार्थ भाव से बिना कोई एनजीओ के बिना कोई संस्था के तराई अंचल में गौ सेवा के नाम पर चर्चित चेहरा वैभव केसरवानी ने उठाई गौ सेवा की बीड़ा
लोकेशन डभौरा रीवा
रिपोर्टर राकेश दुबे
जी हां रीवा नगर परिषद डभौरा से एक दर्द विदारक घटना जो एक असहाय कुपोषित बूढ़ी गौ माता खुले में धूप में एक छोटी बछिया को जन्म देती है वह भी कई दिनों से गौ माता भूखी प्यासी तड़पती कराहती किसी तरह बछिया को तो जन्म दे देती हैं पर इतना टूट चुकी रहती हैं भूखे प्यासे की ना उठ पा रही थी न चल पा रही थी लोग तमाशा बिन देखते रहे उसी बीच कोई जंगली जानवर छोटी नन्ही सी बछिया को जिंदा तड़पा तड़पा कर मार डाले जब यह जानकारी रीवा जिला के गौ रक्षक दल प्रभारी वैभव केसरवानी को पता चले तो आनन फानन वहां पहुंचकर गौ माता की सेवा में बड़े सरलता के साथ लग गए साथ ही अपने कुछ साथियों लेकर के गौ माता को बचाने का प्रयास करना चालू कर दिए तथा बछिया को तो नहीं बचा पाया लेकिन गौ माता को अपने अस्तर से चारा भूसा के साथ-साथ तुरंत दवाई का इंतजाम किया गया तथा किसी तरह गौ माता को ही बचाए लिया गया एवं नन्हीं बछिया को जमीन में गड्ढे खुदवा कर वहीं पर विसर्जन किया गया अब हम बात करते हैं आज के राजनीतिक नेता जो कहने में नहीं थकते हैं कि सामाजिक कार्यकर्ता हूं या मैं राजनीति में हूं उसे मैं बताना चाहूंगा कि समाज में सेवा करना अलग बात है राजनीति करना अलग बात है वहीं गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष ने सभी जनमानस लोगों को हाथ जोड़कर निवेदन किया कि जहां मैं नहीं पहुंच रहा पा रहा हूं वहा आप लोग भी कम से कम गौ
माता को पानी या हो सके तो भूसा देने का प्रयास करें ना हो सके तो मानवीय व्यवहार गौमाता के साथ ना करें इस पुण्य कार्य पर आप लोग आगे आएं तथा गौ कन्या ब्राह्मण देवता सनातन धर्म के लिए आगे आए यही सबसे बड़ी सेवा है उन्होंने सभी सनातन प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहां है कि बहुत बड़े पैमाने पर जहां नहीं पहुंच पाता हूं कहां कुछ आप लोग ही समय दें कुछ कर सके तो ठीक है नहीं तो मुझे सूचना देने का प्रयास करें ताकि अपने ढंग से गौ माता ब्राह्मण कन्या का सेवा कर सकूं श्री गुप्ता ने कहा है कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बहुत जगह नहीं पहुंच पाता हूं वह देखता हूं लोग अपने को बहुत बड़े समाजसेवी लिखते हैं पर उनमें कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क रहता है सेवा करना बहुत आसान नहीं है आप सबके बीच मैं करके दिखाता हूं और सिद्ध कर दिया की सेवा संकल्प पर भाव यदि मन में हो अमीरी गरीबी बाधा नहीं आ सकता मैं वहीं उन्होंने सरकार से करबद्ध प्रार्थना करते हुए कहे हैं कि इस धरती पर धर्म के लिए कुछ लोग अभी भी हैं दबाव बनाएं कि गौ माता जीवन रक्षक हमारी माता है उनका जीवन जीने योग्य भूसा पानी की व्यवस्था हो सके ताकि रोज की तरह या तो जानवरों का शिकार या गाड़ी का शिकार या कुपोषित का शिकार इधर-उधर भटकने का शिकार ना हो और इस धरा पर उनको भी न्याय संगत के आधार पर जीवन जीने का हक मिल सके जय गौ माता

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें