सोमवार, 12 जून 2023

विश्रामगृह डभौरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक युवराज सिंह जी ने कहा डभौरा का नाम बदलने का प्रस्ताव स्थानीय लोगों का था

 होडिग

विश्रामगृह डभौरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक युवराज सिंह जी ने कहा  डभौरा का नाम बदलने का प्रस्ताव स्थानीय लोगों का था



लोकेशन डभौरा रीवा



रिपोर्टर राकेश दुबे



अगर यहां के लोग नहीं चाहते हैं तो नाम नहीं बदला जाएगा — दिव्यराज सिंह



 प्राप्त समाचार के अनुसार सिरमौर क्षेत्र के भाजपा विधायक युवराज दिव्यराज सिंह जी ने विश्रामगृह डभौरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि नगर परिषद डभौरा का नाम बदलने का प्रस्ताव स्थानीय लोगों का था जिस पर मैंने नाम बदलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है श्री सिंह ने कहा कि जब नगर परिषद डभौरा को बनाने का प्रस्ताव मैंने मुख्यमंत्री को दिया था मेरे पास दो प्रस्ताव आए थे ग्राम पंचायत डभौरा को नगर परिषद बनाया जाए एवं नगर परिषद का नाम गुलाबगंज रखा जाए जिस पर मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी को विधानसभा में प्रस्ताव दिया डभौरा नगर परिषद बनी उसी प्रक्रिया के साथ नगर परिषद का नाम गुलाबगंज किए जाने का भी प्रस्ताव था जो प्रक्रिया में आ गया अगर यहां के जनता आम लोगों को यह पसंद नहीं है आकर चर्चा करें कोई जबरदस्ती नाम नहीं सौंपा जा रहा है और ना ही नाम से राजनीति बढ़ाना है आज तमाम लोगों के पास नगर परिषद का नाम बदले जाने का एक मुद्दा बन गया है सब लोग बस यही मुद्दा लेकर धरना ज्ञापन कर रहे हैं जबकि इसमें कोई वास्तविकता नहीं है  जब नगर परिषद डभौरा बना तो कई वार्ड के नाम बदले गए कई महापुरुषों के नाम से वार्डो का नाम रखा गया कोई प्रक्रिया नहीं हुई आज नगर परिषद का नाम गुलाबगंज बना दिया गया उसे लोग तूल पकड़ा रहे हैं उसे राजनीतिक मुद्दा बना दिए हैं श्री सिंह ने कहा अगर लोगों को नाम बदलना पसंद नहीं है आके चर्चा करें मैं उनकी बात से सहमत रहूंगा पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर गौतम कमल राज सिंह मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्मलिया उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह मनीष द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा नेता शहजाद अली किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्याम सिंह नगर परिषद अध्यक्ष मायादेवी गुप्ता वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रावेंद्र राय दीक्षित राहुल वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती शिखा सिंह चौहान वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद श्रीमती किरण देवी वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद प्रतिनिधि कंधी वर्मा विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता संतोष भुंजवा गुड़िया देवी आदिवासी आदि लोग उपस्थित रहे इसके बाद तुर्का में आयोजित बहना लाडली योजना के कार्यक्रम मे पहुंचकर भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें