💥बड़ी खबर💥
★गेहूं खरीदी केंद्र में कार्य करने वाले कर्मचारियो की बैठक कल जनपद सभागार में-
🔥त्योंथर अपडेट
-
👉अनुविभागीय अधिकारी जवा/त्योंथर एम पी बरार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदे जाने के परिपेक्ष्य में उपार्जन केंद्रों में लगे कर्मचारियों,मजदूर तथा किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनपद सभागार जवा में कल 14 अप्रैल को समय 11 बजे से 2 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाना है।।
एस डी एम एम पी बरार ने कहा कि उपार्जन कार्य प्रारंभ करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाना है कि कोई भी ऐसा कर्मचारी,मजदूर,किसान केंद्रों पर उपस्थिति न हो जिनकी मेडिकल जांच न की गई हो और covid 19 के संक्रमण से मुक्त न पाया गया हो।अतः खरीदी शुरू होने के पहले इन कार्यो में लगे लोगो की चिकित्सीय दल से जांच कराई जाए तथा किसी भी स्तिथि में कर्मचारी, मजदूर व किसान को सर्दी,खांसी व जुकाम है तो कार्य मे न लाया जाए और न ही उनसे उपार्जन कराया जाए।
Covid19 जानकारी ही बचाव है,ऐसी स्तिथि में कार्य मे लगे हुए कर्मचारियों को यह निर्देश दिया जाता है कि वे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए ही इस कार्य को करे।कार्य करते समय मास्क का उपयोग करे,प्रत्येक एक घण्टे पर अपने हांथो को सेनेटाइजर से धोते रहे,और मुलाकत के वक्त कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखे।।
रीवा जिले से विवेक सिंह की रिपोर्ट
★गेहूं खरीदी केंद्र में कार्य करने वाले कर्मचारियो की बैठक कल जनपद सभागार में-
🔥त्योंथर अपडेट
-
👉अनुविभागीय अधिकारी जवा/त्योंथर एम पी बरार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदे जाने के परिपेक्ष्य में उपार्जन केंद्रों में लगे कर्मचारियों,मजदूर तथा किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनपद सभागार जवा में कल 14 अप्रैल को समय 11 बजे से 2 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाना है।।
एस डी एम एम पी बरार ने कहा कि उपार्जन कार्य प्रारंभ करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाना है कि कोई भी ऐसा कर्मचारी,मजदूर,किसान केंद्रों पर उपस्थिति न हो जिनकी मेडिकल जांच न की गई हो और covid 19 के संक्रमण से मुक्त न पाया गया हो।अतः खरीदी शुरू होने के पहले इन कार्यो में लगे लोगो की चिकित्सीय दल से जांच कराई जाए तथा किसी भी स्तिथि में कर्मचारी, मजदूर व किसान को सर्दी,खांसी व जुकाम है तो कार्य मे न लाया जाए और न ही उनसे उपार्जन कराया जाए।
Covid19 जानकारी ही बचाव है,ऐसी स्तिथि में कार्य मे लगे हुए कर्मचारियों को यह निर्देश दिया जाता है कि वे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए ही इस कार्य को करे।कार्य करते समय मास्क का उपयोग करे,प्रत्येक एक घण्टे पर अपने हांथो को सेनेटाइजर से धोते रहे,और मुलाकत के वक्त कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखे।।
रीवा जिले से विवेक सिंह की रिपोर्ट

खरीदी केन्द्रों पर लगाए गए कर्मचारियों की सूची नहीं संलग्न है कृपया यदि आप के पास सूची है तो भेजने की कृपा करें
जवाब देंहटाएं