💥लॉकडाउन में खोली गुटखा की दुकान तो हो गए अरेस्ट💥
🔥जवा पुलिस द्वारा गुटका तम्बाकू बेचने वालों पर की गई कार्यवाही🔥
👉लॉकडाउन में दुकान खोलकर प्रतिबंधित नशे की सामग्री बेचने के आरोप में पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया है। जवा कस्बे में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जवा डभौरा रोड गढ़वा गांव में एक व्यक्ति सत्यम गुप्ता दुकान खोलकर गुटखा और तंबाकू बेच रहा था।प्रशिशु डीएसपी व थाना प्रभारी जवा नवीन तिवारी ने तत्काल मौके पर टीम भेजकर सत्यम गुप्ता पिता सन्तोष गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गढ़वा के दुकान पर छापेमारी कर उक्त युवक के पास से 20 बिक्री की बड़ी पाउच राजश्री के 9 पैकेट,10 बिक्री की छोटी पैकेट राजश्री 10 पैकेट,29 पैकेट पान पराग तथा तम्बाकू के 11 पैकेट मौके पर से जब्त कर लिया।युवक के ऊपर आई पी सी की धारा 188,धारा 269,धारा 270 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के तहत कार्यवाही कर मामले को विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी नवीन तिवारी ने बताया कि धारा 144 लगी है और देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद जो दुकानदार नशे का सामान बेच रहे है। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी अन्यथा प्रतिबंधित गुटका,सिगरेट,तम्बाकू की बिक्री बन्द कर दे।उक्त कार्यवाही में सउनि. एल पी बुनकर,सउनि. बी पी वर्मा,आ.हेमन्त बागरी तथा आ.विनय सिंह का सराहनीय योगदान रहा।।
🔥जवा पुलिस द्वारा गुटका तम्बाकू बेचने वालों पर की गई कार्यवाही🔥
👉लॉकडाउन में दुकान खोलकर प्रतिबंधित नशे की सामग्री बेचने के आरोप में पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया है। जवा कस्बे में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जवा डभौरा रोड गढ़वा गांव में एक व्यक्ति सत्यम गुप्ता दुकान खोलकर गुटखा और तंबाकू बेच रहा था।प्रशिशु डीएसपी व थाना प्रभारी जवा नवीन तिवारी ने तत्काल मौके पर टीम भेजकर सत्यम गुप्ता पिता सन्तोष गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गढ़वा के दुकान पर छापेमारी कर उक्त युवक के पास से 20 बिक्री की बड़ी पाउच राजश्री के 9 पैकेट,10 बिक्री की छोटी पैकेट राजश्री 10 पैकेट,29 पैकेट पान पराग तथा तम्बाकू के 11 पैकेट मौके पर से जब्त कर लिया।युवक के ऊपर आई पी सी की धारा 188,धारा 269,धारा 270 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के तहत कार्यवाही कर मामले को विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी नवीन तिवारी ने बताया कि धारा 144 लगी है और देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद जो दुकानदार नशे का सामान बेच रहे है। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी अन्यथा प्रतिबंधित गुटका,सिगरेट,तम्बाकू की बिक्री बन्द कर दे।उक्त कार्यवाही में सउनि. एल पी बुनकर,सउनि. बी पी वर्मा,आ.हेमन्त बागरी तथा आ.विनय सिंह का सराहनीय योगदान रहा।।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें