रविवार, 19 अप्रैल 2020

जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भगा कैदी जावेद

बड़ी खबर

जबलपुर मेडिकल अस्पताल से भगा कैदी जावेद को पुलिस ने नरसिंहपुर के बदनपुर में गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल से भागने के बाद जावेद ट्रक से राजमार्ग तक गया, वहाँ मोटरसाईकिल चोरी करके इंदौर तरफ भग रहा था ,तभी पुलिस के चेकिंग ने उसे  गिरफ्तार कर लिया है वही चेक पोस्ट पर पुलिस से छीना झपटी का  किया था प्रयास



लॉकडाउन में खोली गुटखा की दुकान तो हो गए अरेस्ट

💥लॉकडाउन में खोली गुटखा की दुकान तो हो गए अरेस्ट💥

🔥जवा पुलिस द्वारा गुटका तम्बाकू बेचने वालों पर की गई कार्यवाही🔥

 👉लॉकडाउन में दुकान खोलकर प्रतिबंधित नशे की सामग्री बेचने के आरोप में पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया है। जवा कस्बे में पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जवा डभौरा रोड गढ़वा गांव में एक व्यक्ति सत्यम गुप्ता दुकान खोलकर  गुटखा और तंबाकू बेच रहा था।प्रशिशु डीएसपी व थाना प्रभारी जवा नवीन तिवारी ने तत्काल मौके पर टीम भेजकर सत्यम गुप्ता पिता सन्तोष गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी गढ़वा के दुकान पर छापेमारी कर उक्त युवक के पास से 20 बिक्री की बड़ी पाउच राजश्री के 9 पैकेट,10 बिक्री की छोटी पैकेट राजश्री 10 पैकेट,29 पैकेट पान पराग तथा तम्बाकू के 11 पैकेट मौके पर से जब्त कर लिया।युवक के ऊपर आई पी सी की धारा 188,धारा 269,धारा 270 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51(ख) के तहत कार्यवाही कर मामले को विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी नवीन तिवारी ने बताया कि धारा 144 लगी है और देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। इसके बावजूद जो दुकानदार नशे का सामान बेच रहे है। उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी अन्यथा प्रतिबंधित गुटका,सिगरेट,तम्बाकू की बिक्री बन्द कर दे।उक्त कार्यवाही में सउनि. एल पी बुनकर,सउनि. बी पी वर्मा,आ.हेमन्त बागरी तथा आ.विनय सिंह का सराहनीय योगदान रहा।।


बड़ी खबर💥 लॉकडाउन में रेलवे चलाएगा 5 स्पेशल ट्रेन, लेकिन यात्री नहीं कर सकेंगे सफर

💥 बड़ी खबर💥
लॉकडाउन में रेलवे चलाएगा 5 स्पेशल ट्रेन, लेकिन यात्री नहीं कर सकेंगे सफर

आइये जानते हैं कि इनकी रूट क्या होगी.

भोपाल-रीवा-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस ( वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर )
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से 21 अप्रैल से 02 मई तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। वापसी रीवा से दिनांक 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को होगी।
भोपाल-सिंगरौली-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस ( वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर )

यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
वापसी सिंगरौली से 20 अप्रैल से 04 मई तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को होगी।

भोपाल-रायपुर-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी ( वाया बीना-कटनी मुड़वारा-बिलासपुर होकर )
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से 18 अप्रैल से 02 मई तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।
वापसी रायपुर से 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगी।

जबलपुर-गंगापुर सिटी-जबलपुर पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी ( वाया कटनी मुड़वारा जंक्शन-बीना-कोटा होकर )
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी जबलपुर से 20 अप्रैल से 01 मई तक प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार और मंगलवार को चलेगी।

वापसी में गंगापुर सिटी से 20 अप्रैल से 04 मई तक प्रत्येक गुरुवार, सोमवार और शुक्रवार को होगी।

भोपाल-गंगापुर सिटी- भोपाल पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी ( वाया बीना-कोटा होकर )

यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार, रविवार और गुरुवार को चलेगी।
वापसी गंगापुर सिटी से 21 अप्रैल से 02 मई तक प्रत्येक मंगलवार, शनिवार एवं बुधवार को होगी।

*🔥अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जवा पुलिस ने किया जब्त🔥*
••••••••••••••••••••••••••••••••••
*💥अवैध रेत खनन करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही:नवीन तिवारी*

👉तराई अंचल में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की लगातार शिकायते आने के बाद इन पर अंकुश लगाने के लिए शासन स्तर पर किए जा रहे प्रयास को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भी रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  इसी के चलते प्रशिशु डीएसपी&थाना प्रभारी जवा नवीन तिवारी ने अपने पुलिस बल को रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। जिसके चलते आज सुबह जवा पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पथरौड़ा घाट से पकड़ा। बताया जाता है कि रेत माफिया ग्राम पंचायत पथरौड़ा में डंप की गई रेत को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जा रहा था।लेकिन पेट्रोलिंग पर निकली जवा पुलिस ने जब ट्रैक्टर को आता देखा तो उसे रोक लिया और रेत से संबंधित दस्तावेज मांगे। जब ट्रैक्टर चालक रेत के दस्तावेज नहीं दिखा सका तो पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और थाने में रखवा दिया, लेकिन ट्रैक्टर चालक मौका देखकर भाग निकला। पुलिस ने जब्त किए गए ट्रैक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को प्रकरण भेज दिया है।उक्त कार्यवाही में सउनि. एल पी बुनकर तथा आ.राकेश भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।।


🔥जवा-ब्रेक

💥अवैध रेत परिवहन पर जवा पुलिस ने कसा सिकंजा💥

👉लाकडाऊन के दौरान भी अवैध रेत परिवहन करने से नही आ रहे रेत माफिया।जवा पुलिस ने रेत से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया।फिलहाल कार्यवाही जारी है।

तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटहट कला में सरपंच/ सचिव द्वारा मार्क्स और सेनीटाइजर वितरण शुरू

त्योंथर रीवा

तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटहट कला में सरपंच/ सचिव द्वारा मार्क्स और सेनीटाइजर वितरण शुरू


सरपंच/सचिव कर रहे है सरकार के निर्देश का पालन

सारे गरीब परिवार को दिया जा रहा है मार्क्स और
 सेनीटाइजर

 जल्द ही मार्क्स और सेनीटाइजर पहुचे गा गरीबो के घर

और सब को बताया जायेगा कि कोरोना  वायरस से कैसे बचें

*🔥जवा अपडेट--*

💥जवा के किसानों के लिए बड़ी खबर💥
*••किसानों के साथ किसी भी प्रकार केभेदभाव से समझौता नही:दिव्यराज सिंह!

 सिरमौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक दिव्यराज सिंह मेहनत लायी रंग।गत दिवस जवा के समस्त उपार्जन केंद्रों को जवा से 50 किमी की दूरी पर स्तिथि पनामा एग्रीकल्चर उपार्जन केंद्र में किसानों को गेंहू खरीदी के लिये निर्धारित किया गया था।जिसको लेकर स्थानीय किसानों में व्यापक रोष व्याप्त था।जिसे विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा  सायलो बैदगवा उपार्जन केंद्र जाकर किसानों से मुलाकात कर वहां की वस्तुस्थिति का अवलोकन करने के बाद कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर जवा के खरीदी केंद्र पूर्ववत रखने के लिए पत्र प्रेषित किया था।जिसे कलेक्टर बसन्त कुर्रे द्वारा संज्ञान में लेते हुए सायलो बैदगवा उपार्जन केंद्र से हटाकर जवा,चांदी,बरहुला अतरैला केंद्रों को उपार्जन केंद्र बना दिया गया।जवा में खरीदी केंद्र बनने से स्थानीय किसानों में छाई खुशी की लहर,किसानों ने विधायक दिव्यराज सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।वही विधायक का कहना है कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव को स्वीकार नही किया जाएगा।हम किसानों के साथ हर मुसीबत घढी में उनके साथ खड़े रहेंगे।


शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

रीवा मध्य प्रदेश में यातायात डी एसपी मनोज वर्मा का वीडियो खूब वायरल

रीवा मध्य प्रदेश में यातायात डी एसपी मनोज वर्मा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें मनोज वर्मा बुजुर्ग माता को खाद्यान्न देते हुए नजर आ रहे हैं वहीं बुजुर्ग पिता को  अपने जेब से ₹100 दे दिया प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़  ऐसे पुलिस ऑफिसर को सलाम करता है वहीं बुजुर्ग माता-पिता नहीं डीएसपी मनोज वर्मा को गले भी लगाया जब यह वीडियो पूरे रीवा में वायरल हो गया तब कई समाजसेवी संगठन बुजुर्ग माता-पिता की मदद करने के लिए आगे आए

चाकघाट बार्डर पर नागपुर, चेन्नई, हैदाराबाद सहित अन्य शहरों से पैदल

चाकघाट✍ ब्रेकिंग

चाकघाट बार्डर पर नागपुर, चेन्नई, हैदाराबाद सहित अन्य शहरों से पैदल


सहित अन्य माध्यमों से लौट रहें लगभग 2 दर्जन लोगों को चाकघाट पुलिस ने रोककर सभी लोगों को चाकघाट सेल्टर होम में किया क्वारेंटाइन। त्योंथर SDOP चंद्रगुप्त द्विवेदी एवं चाकघाट थाना प्रभारी सोनू कुर्मी रहें मौजूद

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

रीवा , सिरमौर चौराहा में स्थिति रतन किराना जनरल स्टोर लकडॉउन

रीवा ,

सिरमौर चौराहा में स्थिति रतन किराना जनरल स्टोर लकडॉउन
का फायदा उठाकर ग्राहकों के साथ मचा रखी है लूट, निर्धारित मूल्य से ज्यादा पैसे लेकर  सामान की हो रही बिक्री, टोटल लॉक डाउन का खुलेआम किया जा रहा उल्लंघन

विवेक सिंह रिपोर्टर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चाकघाट कियोस्क सर्विस सेंटर रविंद्र प्रजापति पटहट

त्योंथर_रीवा

  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चाकघाट कियोस्क सर्विस सेंटर रविंद्र प्रजापति पटहट में मूलभूत सुविधाओं  उपलब्ध करवाई जा रही वहीं सोशल डिस्टेंस इनका भी पालन किया जा रहा है आपको बता दें प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनधन खाता में ₹500 गैस सिलेंडर का पैसा  डलवाए गए जिसको निकलवाने के लिए दूर-दूर से लोग   में पहुंच रहे हैं स्टेट बैंक कियोस्क सर्विस  सेंटर वहीं  में एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध है जहां बकायदा सैनिटाइजर का उपयोग  करवा  कर एटीएम से पैसा निकलवाया जा रहा है इस दौरान  स्टेट बैंक कियोस्क के एंप्लायर रविंद्र प्रजापति दारा बताया गया कि हम  नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पैसा निकलवाने का काम रहे हैं ताकि जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े यह पर केंद्र पटहट कला में  लक्ष्य  स्टूडियो के बगल में शंकरगढ़ रोड़ पे स्थित है जहां आप लोग भी जा कर   पैसे निकलने व जमा करने का फायदा उठा सकते हैं

रिपोर्ट-/विवेक सिंह

त्योंथर के पनासी ग्राम पंचायत में सचिव/ ग्राम प्रधानों द्वारा नही बाटा जा रहा मास्क, सेनेटाइजरव अन्य सामग्री। पूछने पर सचिब द्वारा दी जा रही गाली और धमकी व अपशब्दो का प्रयोग।

त्योंथर के पनासी ग्राम पंचायत में सचिव/ ग्राम प्रधानों द्वारा नही बाटा जा रहा मास्क, सेनेटाइजरव अन्य सामग्री।


पूछने पर सचिब द्वारा दी जा रही गाली और धमकी व अपशब्दो का प्रयोग।

               जवा / आज जहा कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार सक्रियता दिखाई जा रही है वहीं कुछ प्रशासनिक कर्मचारी अब भी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतते जा रहे हैं ऐसा ही मामला उजागर हुआ है त्योंथर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पनासी गाव से जहा पर शासन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भेजे गए 30000 रुपए का इस्तेमाल अब तक सरपंच और सचिव के द्वारा नहीं किया गया। तथा गाव के किसी भी व्यक्ति को मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिल पाया ।
वहीं जब गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता विकास पटेल द्वारा सचिव प्रेमचन्द सिंह से मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होने आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।इस तरह के मामले अपने कार्य के प्रति कर्मचारियों की यह लापरवाही केवल पनासी गाव नहीं बल्कि समूचे देश के लिए घातक हो सकता है  सूत्रो की माने तो पंचायत सचिव प्रेमचन्द सिंह हमेशा ही कार्य के प्रति लापरवाही  बरतते  आ रहे हैं और अपने पंचायत क्षेत्र तक में कभी दिखाई भी नहीं देते है ऐसा गांव बालो का कहना है अब ऐसे में सवाल उठता है कि वरिष्ठ अधिकारी इन जैसे कर्मचारियों पर किस प्रकार का लगाम लगाते है या फिर जिला सीईओ की इमानदारी पर ऐसे कर्मचारी यू ही दाग लगाते रहेंगे ये देखने की बात है कि ऐसे कर्मचारियों पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाये ये जाँच का विषय है
जहा पर समाजसेवी विकास सिंह पटेल ने मीडिया के माध्यम से सचिव से हुयी बातो को बताये।
और कहा कि जब ऐसी आपदा के समय सचिब ऐसी बाते करेगे तो देश में फैली इस महामारी से कैसे निपटा जा सकता है। और कहा कि जाँच कर ऐसे सचिव पर कार्यवाही की जानी चाहिए।


            रिपोर्ट /विवेक सिंह
                 

बैंक ऑफ बड़ौदा शंकरगढ़ कियोस्क सर्विस सेंटर दिलीप सिंह /-पटहट रोड़ चुदवा शंकरगढ़

बैंक ऑफ बड़ौदा शंकरगढ़  कियोस्क सर्विस सेंटर  दिलीप सिंह

चुदवा शंकरगढ़ में मूलभूत सुविधाओं  उपलब्ध करवाई जा रही वहीं सोशल डिस्टेंस इनका भी पालन किया जा रहा है आपको बता दें प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनधन खाता में ₹500 गैस सिलेंडर का पैसा  डलवाए गए जिसको निकलवाने के लिए दूर-दूर से लोग   में पहुंच रहे हैं  जहां बकायदा सैनिटाइजर का उपयोग  करवा  कियोस्क के एंप्लायर दिलीप सिंह दारा बताया गया कि हम  नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पैसा निकलवाने का काम रहे हैं ताकि जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े
 यह पर  है केंद्र शंकरगढ़ रोड चुदवा  में शंकरगढ़ रोड़ पे स्थित है जहां आप लोग भी जा कर  पैसे निकलने व जमा करने का फायदा उठा सकते हैं

विवेक सिंह रिपोर्टर

कलेक्ट्रेट कार्यालय में रीवा एवं शहडोल संभाग के आयुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में लॉक डाउन के

कलेक्ट्रेट कार्यालय में रीवा एवं शहडोल संभाग के आयुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में लॉक डाउन के
दूसरे चरण को लेकर दोनों संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली जा रही है बैठक इस बैठक में जिला अधिकारियों के साथ-साथ व्यापारी एवं ट्रांसपोर्ट के लोग भी हैं उपस्थित। हुए हैं यह बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के रूम में वीडियो  कॉन्फ्रेंस रूम में ली जा रही है इस दौरान रीवा कलेक्टर बसंत  कुर्रे र रीवा कमिश्नर अशोक भार्गव उप कलेक्टर इला तिवारी सहित सैकड़ों सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

विवेक सिंह रिपोर्टर

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

🅱️ब्रेकिंग न्यूज़ त्योंथर तहसील व जवा तहसील के खरीदी केन्द्र को हटाकर सायलो वेदगवां मे किया किशानो की गेहू खरीदी। किशानो मे दिखी सरकार के प्रति नराजगी

🅱️ब्रेकिंग न्यूज़


त्योंथर तहसील व जवा तहसील के खरीदी केन्द्र को हटाकर सायलो वेदगवां मे किया किशानो की गेहू खरीदी। किशानो मे दिखी सरकार के प्रति नराजगी

=======================

त्योंथर तहसील के सभी खरीदी केंद्र व जवा तहसील के सभी खरीदी केंद्र को सरकार ने हटाकर सायलो वेदगवां मे कर दिया गया है जिससे सरकार के प्रति किशानो मे नराजगी दिखाई दे रही है तथा अब किशानो की गेहू खरीदी केंद्र  मे न होकर अब सायलो वेदगवां मे की जायेंगी   जिससे इस बात को सुनकर किशान भी चिन्तित हो गये है ।



✍विवेक सिंह रिपोर्टर ✍

कोई जिज मुस्लिम ना ख़रीदे हिन्दू भाई


भारतीय रेलवे 3 मई तक सभी प्रकार की रेलगाड़ियां स्थगित करने की घोषणा की!

भारतीय रेलवे 3 मई तक सभी प्रकार की रेलगाड़ियां स्थगित करने की घोषणा की! 
 विवेक सिंह रिपोर्टर

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

मध्यांचल ग्रामीण बैंक पटहट कोरोना वायरस और लोक डाउन होने के बावजूद नहीं मान रही है जनता

त्योंथर रीवा

मध्यांचल ग्रामीण बैंक पटहट
कोरोना वायरस और  लोक डाउन होने के बावजूद

  • नहीं मान रही है जनता

लग रही है अच्छी खासी भीड़ नहीं बना रहे हैं आपस में दूरी बैंक कर्मी एवं Press कर्मी पुलिस कर्मी के समझाने के बावजूद नहीं समझ रही है जनता

विवेक सिंह रिपोर्टर

कोरोना मरीज को रीवा से भोपाल ले जाने के लिए राज्य सरकार ने जारी किया पास।।

💥भोपाल से बड़ी खबर💥
👉कोरोना मरीज को रीवा से भोपाल ले जाने के लिए राज्य सरकार ने जारी किया पास।।


विवेक सिंह रिपोर्टर

गेहूं खरीदी केंद्र में कार्य करने वाले कर्मचारियो की बैठक कल जनपद सभागार में- 🔥त्योंथर अपडेट

💥बड़ी खबर💥

★गेहूं खरीदी केंद्र में कार्य करने वाले कर्मचारियो की बैठक कल जनपद सभागार में-
🔥त्योंथर अपडेट
-

👉अनुविभागीय अधिकारी जवा/त्योंथर एम पी बरार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदे जाने के परिपेक्ष्य में उपार्जन केंद्रों में लगे कर्मचारियों,मजदूर तथा किसानों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनपद सभागार जवा में कल 14 अप्रैल को समय 11 बजे से 2 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाना है।।
एस डी एम  एम पी बरार ने कहा कि उपार्जन कार्य प्रारंभ करने से पहले यह सुनिश्चित किया जाना है कि कोई भी ऐसा कर्मचारी,मजदूर,किसान केंद्रों पर उपस्थिति न हो जिनकी मेडिकल जांच न की गई हो और covid 19 के संक्रमण से मुक्त न पाया गया हो।अतः खरीदी शुरू होने के पहले इन कार्यो में लगे लोगो की चिकित्सीय दल से जांच कराई जाए तथा किसी भी स्तिथि में  कर्मचारी, मजदूर व किसान को सर्दी,खांसी व जुकाम है तो कार्य मे न लाया जाए और न ही उनसे उपार्जन कराया जाए।
Covid19 जानकारी ही बचाव है,ऐसी स्तिथि में कार्य मे लगे हुए कर्मचारियों को यह निर्देश दिया जाता है कि वे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए ही इस कार्य को करे।कार्य करते समय मास्क का उपयोग करे,प्रत्येक एक घण्टे पर अपने हांथो को सेनेटाइजर से धोते रहे,और मुलाकत के वक्त कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखे।।

रीवा जिले से विवेक सिंह की रिपोर्ट

मधेपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग गेहूं की फसल हुई जलकर खाक 🔥रीवा:-

मधेपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग

गेहूं की फसल हुई जलकर खाक

🔥रीवा:-
रीवा जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मद्धेपुर में रामभुवन सिंह के खेत में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग जिसके चलते गेहूं की फसल जलकर हुई खाक, आग लगने से किसानों में मचा हाहाकार मौके पर पहुंचे ग्रामीण जनो के द्वारा अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी को सूचना दिए जहां से सीमेंट कंपनी की फायर ब्रिगेड में मौजूद दमकल खेत में पहुंचकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन ग्रामीण जनों का कहना है, कि कहीं ना कही बिजली विभाग की उदासीनता के कारण शार्ट सर्किट से आग लगी और आज 2 दिन बीत जाने के बावजूद भी बिजली विभाग के कोई आला अधिकारी मौका मुआयना तक करने नहीं‌ पहुंचे। जिसके चलते युवा समाजसेवी धीरू सिंह, श्रमिक एकता यूनियन अध्यक्ष बसंतलाल सिंह, मुनेंद्र सिंह (मुन्ना भैया), धीरेंद्र सिंह, हीरामणि सिंह, दीपक सिंह, इत्यादि ग्रामीण जनों ने जिला कलेक्टर से मांग की हैं, कि राजस्व अधिकारी से सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जावें।

विवेक सिंह रिपोर्टर

कियोस्क सेंटर बैंक ऑफ बड़ौदा दिलीप सिंह पता पटहट रोड चुदवा शंकरगढ़ यहां पर सभी बैंकों का पैसे निकाले वा वा जमा किए जाते बिल्कुल निशुल्क

 कियोस्क सेंटर  बैंक ऑफ बड़ौदा
 दिलीप सिंह
पता पटहट रोड चुदवा शंकरगढ़
यहां पर सभी बैंकों का पैसे निकाले वा वा जमा किए जाते बिल्कुल निशुल्क


कोरोना वायरस को लेकर कियोस्क सेंटर  के मालिक दिलीप सिंह ने कहां  की लोग आपस में दूरी बनाए रखें ताकि लेन-देन में कोई दिक्कत ना हो लोकडाउनलोड कोरोनावायरस को ध्यान रखते हुए लोगों लोगों की मदद करते वे दिख रहे हैं दिलीप सिंह
 उन्होंने कहा कि आपस में 1से 2 मीटर की दूरी बनाए रखें
शासन के नियमानुसार
 बैंक ऑफ बड़ौदा के नियम अनुसार दिलीप सिंह अपने कार्य पर तत्पर है  जैसे पैसे निकालना वह जमा करना

विवेक सिंह रिपोर्टर