परिजनों ने थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल को धन्यवाद किये प्रेषित।
जनेह । रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) त्योंथर उदित मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जनेह कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम द्वारा 15 वर्षीय बालक व बालिका को 5 दिवस के अंदर दस्तयाब कर परिजनों को किया गया मुपुर्द।
थाना जनेह अंतर्गत ग्राम टंगहा से दिनाँक 03/06/25 को फरियादी की 15 वर्षीय लड़की घर से स्कूल जाने को बोलकर निकली थी जो घर वापस नही आई। फरियादी की रिपोर्ट पर से लड़की नाबालिक होने पर थाना जनेह में अपराध क्र. 134/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया एवं दिनाँक 07/06/25 को ग्राम ददरी से फरियादी का 15 वर्षीय लड़का घर से बिना बताये कहीं चला गया लड़का नाबालिक होने से फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जनेह में अपराध क्र. 138/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर अपहृत बालक व बालिका की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी जनेह कन्हैया सिंह व उनकी टीम द्वारा अपहृत बालक व बालिका की पता तलाश आस पास के क्षेत्र, संभावित ठिकानों, नात रिस्तेदारियों मे, मुखबिरी लगाकर अपहृत बालक व बालिका को दिनांक 09/06/25 को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी, कन्हैया सिंह बघेल, ASI कल्याण चंद पाण्डेय उनि विमल सिंह, आर. 1152 अतुल सिंह, आर. 715 अखिलेश मौर्य, आर. 1225 विभवनाथ शुक्ला, आर. 1079 राहुल कुमार की सराहनीय भूमिका थी
खबर जारी करता
विवेक सिंह पत्रकार (रजिस्टर्ड मीडिया) जनसंपर्क रजिस्ट्रेशन नंबर 082020002949

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें