रीवा के त्यौंथर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी स्टाफ नर्स संजू पांडे पर गिरिगाज
त्यौंथर बीएमओ ने लगाई फटकार त्यौंथर बीएमओ डॉ RK पाठक ने कहा कि स्टाफ नर्स गरीबों से पैसे क्यों लेती हैं
कारण बताओ और स्पष्ट जानकारी प्रस्तुत करें वही बीएमओ ने संजू पांडे स्टाफ नर्स को ओपीडी पद से हटा दिए है
रीवा के त्यौंथर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी का जो स्टाफ नर्स संजू पांडे द्वारा जांच वह दवाई के लिए पैसे लेने का जो वीडियो वायरल हुआ था उसे पर हुई कार्यवाही सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास त्यौंथर बीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी पहुंचे और स्टाफ नर्स संजू पांडे को फटकार लगाई और ओपीडी पद से हटा दी गई है और बीएमओ त्यौंथर ने कहा कारण बताओ स्पष्टि जानकारी प्रस्तुत करें
अब संजू पांडे द्वारा वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की तलाश कर अब अपने आप को बचाने में लगी हुई है
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्टाफ नर्स संजू पांडे जो पहले त्यौंथर में पदस्थ थी फिर संजू पांडे द्वारा ले देकर अपनी नियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी अपने गांव में करवा ली
क्या संजू पांडे का जो पैसा लगा था गांव में नियुक्ति ले के लिया क्या वहीं मरीजों से लेकर उसूल रही थी
अब देखने वाली बात यह होगी कि त्यौंथर बीएमओ अब क्या बड़ी कार्यवाही करते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें