रमाशंकर सिंह प्राचार्य परसिया का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।
रमाशंकर सिंह प्राचार्य हाई स्कूल परसिया त्योथर जिला रीवा का 30अप्रैल 2025को विदाई समारोह हाई स्कूल परसिया त्योथर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नागेश्वर शर्मा ब्लाक शिक्षा अधिकारी रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम नारायण सिंह संकुल प्राचार्य गढ़ी एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजेश ओझा संकुल प्राचार्य कन्या त्योथर,श्री सुरेश कुमार मिश्रा प्राचार्य हाई स्कूल घटेहा, श्री गिरीश कुमार सिंह प्राचार्य सूती,श्री महेन्द्र सिंह एडवोकेट परसिया श्री समर जीत सिंह (प्राचार्य)अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन त्योथर जिला रीवा, सरपंच परसिया, इन्द्र सेन सिंह शिक्षक,अच्छेलाल सिंह PTI, सभी ने रमाशंकर सिंह के कार्य की सराहना किया।
BEO त्योथर श्री शर्मा ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है विदाई समारोह ,सशकीय कार्य से तो मुक्ति मिली है लेकिन एक शिक्षा विद को समाज, परिवार से मुक्ति कभी नही मिलती है समर जीत सिंह (प्राचार्य ) ने कहा की आपका कार्य सराहनीय रहा है जहां भी आप ने सेवाएं दी हैं वहां एक मिशाल पेश किया है, आपका व्यवहार सभी से मधुर रहे हैं इसी लिए आज भी आप याद किए जाते हैं आप स्वस्थ एवं दीर्घायु हों ईशवर आपको खुशहाल रखे यही ईश्वर से कामना है।
कार्यक्रम में रमाशंकर सिंह प्राचार्य जी को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।सभी अतिथियों ने रमाशंकर सिंह प्राचार्य जी का शाल श्रीफल और गिफ्ट भेंट किया गया।
अन्त में आए हुए अतिथियो को स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम में शिक्षक,स्टाफ, ग्रामीण जन, अविभावक,एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, रमाशंकर सिंह साहब ने कहा जब भी मुझे याद किया जाएगा मैं उपस्थित मिलूंगा,और तन,मन,धन, से विद्यालय का सहयोग करूगा।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गीत संगीत, विदाई गीत के माध्यम से कार्यक्रम को भाव विभोर कर दिया ।
अन्त में आभार प्रदर्शन मांझी सर हेडमास्टर ने किया इस अवसर पर सभी की आंखें नम रही। कार्यक्रम का सफल संचालन मानस मिश्रा शिक्षक ने किया।

