बुधवार, 8 जनवरी 2025

कड़ाके की ठंड में बीमार सैकड़ो गौ माता की सेवा करके जान बचाई गौ रक्षक वैभव केसरवानी

 कड़ाके की ठंड में बीमार सैकड़ो गौ माता की सेवा करके जान बचाई गौ रक्षक वैभव केसरवानी


लोकेशन। डभौरा रीवा 


रिपोर्टर राकेशदुबे



कड़कडाती ठंडी में बस स्टैंड डभौरा में एक लाचार वेवस गौ माता को अज्ञांत वाहन ठोकर मारकर चलागया भूख तथा ठंडी तथा घायल अवस्था एवं पॉलिथीन खाकर तथा उधर इधर-उधर लाठी का शिकार होकर दम तोड़ रहे हैं नंदी गौ माता आज इस घोर कलयुग में सबसे बड़ी विडंबना है तो नंदी एवं गौ माता की मैं गौ सेवक वैभव कुमार केसरवानी तमाम राजनीतिक पार्टी बुद्धिजीवियों तथा शासन एवं प्रशासन सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार बंधुओ से हाथ जोड़कर विनमृ निवेदन प्रार्थना की है अशहांय किस्मत की मारी नंदी गौ माता को ठहने की व्यवस्था तथा जो संभव हो सके भूसा चारा दर दवाई सब मिलकर व्यवस्था करने के लिए आगे जाएं श्री केसरवानी ने कई वर्षों से निहिस्वार्थ है बिना संस्था गौ शाला के दिव्यांग जरूरतमंद नंदी गौ माता का अपने अस्तर से पानी थोड़ा बहुत चारा भूसा एवं देसी पद्धति अनुसार दर् दवाई आदि करते हैं बड़े पैमाने पर सेवा नहीं ना दे पाने से लोगों से अपील की है कि आप सब लोग मिलकर सहयोग करें गौ माता नंदी महराज को न्याय मिल सके और उनको भी रुकने तथा भूसा दर दवाई आदि की व्यवस्था हो जाए तथा खासकर के कड़काडाती ठंडी में तथा पॉलिथीन खाकर कुपोषित होकर भूख प्यास से दम तोड़ रही हैं उन्होंने वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहीं इनका भी यदि वोट देने का हक होता तो इस दशा में नंदी गौ माता न पहुँचती दिव्यांग जरूरतमंद तथा बेसहारों नंदी गौ माता का दर्द कष्ट एक सच्चा गौ सेवक ही समझ सकता है आइऐ सव लोग मिलकर परमार्थ सेवा समझकर मदद करे




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें