मंगलवार, 9 मई 2023

त्योंथर विधानसभा कौन होगा किस पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी

 रीवा : खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र से है जो उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा है जो विंध्य की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है यहाँ कांग्रेस पार्टी की झोली लंबे अर्से से खाली है कांग्रेस पार्टी की कोशिश तो हमेशा रहती हैं सूखा खत्म हो पर प्रत्यासी के रीति व नीति के कारण हमेशा से करारी हार मिलती आ रही है! वही पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह की बात करे तो 2013 और 2018 में दोनो में करारी हार मिली क्योंकि ये सिर्फ एक जातीय समीकरण को सब कुछ मान कर चलते है जिससे प्रत्याशी के खुद के नीति व रीति के कारण हार मिलती हैं त्योंथर विधानसभा में वर्तमान समय दो लाख से अधिक मतदाता है जिसमे सर्वाधिक मतदाता ब्राह्मण है उसके बाद आदिवासी है!



अगर बात करे अब विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है ऐसे में कुछ लोग अपनी उम्मीदवारी पेश करने के लिए अलग-अलग हथकंडा अपनाते नजर आ रहे है वही महाराजा ग्रुप के चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री की तर्ज पर तीर्थ यात्रा करवा दिया तो रामप्रकाश बाबा भी पीछे नहीं हटे मंडल वाई मंडल नेत्र परीक्षण शिविर लगा रहे हैं , वहीं बात करे युवा नेता योगेंद्र प्रताप सिंह की तो वह गावों में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जनचौपाल के माध्यम से सुनकर उनके समस्याओं का निराकरण करने का अथक प्रयास करते दिख रहे हैं !अभी देखा जाए तो गर्मी की शुरुआत हो चुकी है जिससे पानी की किल्लत को देखते हुए बस्तियों के खराब हैंडपंप को बनवा रहे है जिससे युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है और इस बारे में जब युवाओं से मीडिया ने चर्चा की तो चर्चा के दौरान युवाओं ने मीडिया से कहा कि योगेंद्र प्रताप सिंह ने त्यौंथर विधानसभा में गजब की इंट्री की है और वह हमारी समस्याओं को सुनकर उनके निवारण का हमेशा से प्रयास करते आ रहे हैं और उनके हरेक  कार्यक्रम में लोगो ने बढ़ चढ़ कर रुचि ली वही क्षेत्रीय ग्रामीण जनों का यह भी कहना है कि योगेंद्र यदि टिकट पाने में सक्षम हुए तो हम लोगों का भरपूर प्रयास रहेगा कि हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप में योगेन्द्र ही चुने जाएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें