गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

फाइलेरिया मुक्ति अभियानसु रक्षित दबा भरोसा स्वास्थ्य का

 फाइलेरिया मुक्ति अभियानसु रक्षित दबा भरोसा स्वास्थ्य का



     राकेश दुबे 

शासन-प्रशासन की योजना तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में आगे आए सामाजिक कार्यकर्ता नगर विकास प्रस्फुटन समिति डभौरा अध्यक्ष वैभव कुमार केसरवानी की टीम जहां पर बहुत ऐसे इंटीरियल ग्राम है जहां लोगों की तथा शासन प्रशासन की नजर नहीं पहुंच पाती ऐसे  गावोंजंगलों मैं जा जाकर वैभव कुमार केसरवानी की टीम ग्राम आरोप केंद्र वनडे की आशा कार्यकर्ता सुमन केसरवानी तथा अपने निजी प्रशिक्षित कई साथियों के साथ कई बिंदु पर गांव गांव घर घर शासन प्रशासन की योजना जैसे मनुष्य के  जन्म में से लेकर मृत्यु तक शासकीय विभागों से विभिन्न दस्तावेज आधार कार्ड वोटर आईडी अनुमति वा प्रमाण पत्र जन्म  विवाह मित्यु प्रमाण पत्र लाडली लक्ष्मी योजना आसमान भारत योजना समग्र आईडी में नाम जुड़वाना आभा कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना तथा कई अहम गांव के मुद्दे तथा जैविक खेती उनका सेवा सहयोग लगातार वैभव कुमार केसरवानी की टीम मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से संबद्ध नगर विकास प्रस्फुटन समिति डभौरा की टीम लगातार कई मुद्दों को लेकर ग्राम वासियों को जागरूक करना ग्राम वासियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा दबे कुचले असहाय जरूरतमंद लोगों की सेवा सहयोग तथा स्वास्थ्य विभाग संबंधित जैसे टीवी मुक्त भारत फाइलेरिया मुक्त भारत में पूरी निष्ठा एवं ताकत के साथ कहीं भी छूटने ना पाए जिससे शासन प्रशासन की योजना अनुसार एक भी मानो हितग्राही छूट गया मानो हमारा चक्र टूट गया इसी शब्दों को लेकर जहां रोड नहीं है स्कूल नहीं है आंगनबाड़ी नहीं है शिक्षा का कोई अस्तर नहीं है ऐसे गांव जैसे वन्डै बंजरिया वनडे छमुहा गोन्ता तथा कई ऐसे गांव हैं जहां शासन-प्रशासन की योजना कोसों दूर है वहां पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नगर विकास प्रस्फुटन समिति डभौरा की टीम लगातार संघर्ष करके लोगों को अधिकार सेवा सहयोग करते हुए एक मिसाल पेश किया है इसमें कई गांव कई समाजसेवियों तथा कई संस्थाओं तथा शासन प्रशासन की तरफ से लगातार सराहना भरा उत्कृष्ट सेवा सहयोग के लिए सराहा जा रहा है सेवा सहयोग करने वालों में से प्रमुख रूप से आशा वनडे सुमन केसरवानी राजकुमार गुप्ता बसंत लाल कॉल मनीष गुप्ता ललन कॉल रानी वर्मा जगत बहादुर सिंह पटेल साथियों के सहयोग तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जा रहा है अथक प्रयास जय हिंद जय भारत




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें