रविवार, 8 मई 2022

इन दिनों रीवा जिले में कोटेदारों का भ्रष्टाचार का मामला आए दिन सामने आ रहा है वही रीवा जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती का मामला सामने आया है जहां कोटेदार द्वारा ग्रामीणों के साथ खाद्यान्न में ठगी

 इन दिनों रीवा जिले में कोटेदारों का  भ्रष्टाचार का मामला आए दिन सामने आ रहा है वही रीवा जिले के तहसील  त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती का मामला सामने आया है जहां कोटेदार द्वारा  ग्रामीणों के साथ  खाद्यान्न में ठगी किये हैं वहीं ग्रामीणों को बुरी तरह से लूट रहे हैं खाद्यान्न में जबकि मध्य प्रदेश सरकार  एवं केंद्र सरकार द्वारा  हर महीने खाद्यान्न भेजा जाता है

लेकिन जनवरी व मार्च का खाद्यान्न नहीं मिला  सूती पंचायत के ग्रामीणों को  आखिर 2 महीने का दो बार का खाद्यान्न कहां गया सवाल यह पैदा होता है   की समिति प्रबंधक एवं कोटेदार की मिलीभगत से ग्रामीणों को बुरी तरह से लूटा गया है  और लूट को अंजाम दे दे दिया जाता इसी तरह और भी  पंचायतों में है  जब   संवाददाता कोटेदार से बात करनी चाही तो उनका कहना है कि हमें



 खाद्यान्न ही ऊपर से नहीं आया है 


उपर से तो महीने  खाद्यान्न  आता है 


चाहे  जिसके पास  सीओ एस डीएम कलेक्टर के पास शिकायत कर दो कोई कुछ नहीं कर सकता मेरा


क्या इसी तरह अधिकारी व कर्मचारी  मौन रहे गे तो इसी तरह भ्रष्टाचार और लूट होती रहेगी


ग्रामीणों का आरोप  एवं जांच की मांग


 खाद्यान्न मे समिति प्रबंधक  एवं कोटेदार की मिलीभगत का मामला सामने   जहां  गरीबों  खाद्यान्न मे को लूटा गया है 

 

आखिर कब तक गरीबों को इसी तरह लूटा जाएगा क्या यही सरकार है सबका साथ सबका विकास


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें