पति और ससुर मिल कर कर रहे परेशान दो बच्चो को लेकर दर दर की ठोकर खा रही मां
रीवा जिले के थाना जनेह अंतर्गत सोहारवा का है मामला पति और ससुर मिल कर कर रहे है अत्याचार महिला दो बच्चों को लेकर दर-दर की खा रही है ठोकरें त्योंथर के सोहारवा का है मामला जहां निवासी सोहारवा रंजना देवी कोल का कहना है कि मेरा पति दिवाकर कोल मेरे ऊपर अत्याचार कर रहा है साथ ही ससुर राघव शरण कोल द्वारा जोकि घटेहा विद्यालय में शासकीय अध्यापक हैं जमकर अपनी बेटी समान बहू पर अत्याचार कर रहे हैं रंजना देवी कोल 2 बच्चों को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही है वही रंजना देवी की माता का कहना है कि मेरे बेटी को उसके पति और उसके ससुर द्वारा जमकर परेशान किया जा रहा है दरिंदे पति को नही ध्यान आ रहे है बीबी और बच्चे पति नई नवेली दुल्हन लाने के फिराक में है वहीं पीड़िता का कहना है कि नोडिया से कोई लड़की सोहारवा आती है और उसके साथ रंगरलियां मनाता है साथ ही जब इसका विरोध करती हू तो मेरे पति व ससुर के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है और मुझे घर से बहार निकाल दिए है पीड़िता द्वारा लगातार बताया जा रहा है कि मेरा पति दिवाकर कोल और मेरे ससुर द्वारा मुझे बार-बार धमकी दे रहे हैं मेरे ससुर मेरे पति का जबरदस्ती शादी कराने में लगे हुए हैं जब मैं अपने मायके शीतलहा से ससुराल सोहरवा आई तो मुझे गंदी गंदी गालियां दे कर भागा दिए और कहने लगे कि मैं अपने बेटे की दूसरी शादी करवा लूंगा तुमको जो करना हो कर लो तुम मेरा कुछ नहीं कर सकती हो मेरे पास बहुत पैसा है मैं सरकारी अध्यापक हूं और मेरी सैलरी बताने की जरूरत नहीं है साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे तो मैंने जानेह थाने में शिकायती पत्र जमा करा दी रंजना देवी कोल का कहना की अगर इसी तरह हमें प्रताड़ित किया जाएगा तो मैं कुछ कर लूंगी तो इसका जिम्मेदार मेरा ससुर होगा








