बुधवार, 30 नवंबर 2022

पति और ससुर मिल कर कर रहे परेशान दो बच्चो को लेकर दर दर की ठोकर खा रही मां

 पति और ससुर मिल कर कर रहे परेशान दो बच्चो को लेकर दर दर की ठोकर खा रही मां 



रीवा जिले के थाना जनेह अंतर्गत सोहारवा  का है मामला पति और ससुर मिल कर कर रहे है अत्याचार महिला दो बच्चों को लेकर दर-दर की खा रही है ठोकरें  त्योंथर के सोहारवा का है मामला  जहां निवासी सोहारवा रंजना देवी कोल का कहना है कि मेरा पति दिवाकर कोल मेरे ऊपर अत्याचार कर रहा है साथ ही ससुर राघव शरण कोल द्वारा जोकि घटेहा विद्यालय में शासकीय अध्यापक हैं जमकर अपनी बेटी समान बहू पर अत्याचार कर रहे हैं रंजना देवी कोल 2 बच्चों को लेकर दर-दर की  ठोकरें  खा रही है वही रंजना देवी की माता का कहना है कि मेरे बेटी को उसके पति और उसके ससुर द्वारा जमकर  परेशान किया जा रहा है   दरिंदे पति को  नही ध्यान आ रहे है बीबी और बच्चे  पति नई नवेली दुल्हन लाने के फिराक में है वहीं पीड़िता का कहना है कि नोडिया से कोई लड़की सोहारवा आती  है और उसके साथ रंगरलियां  मनाता है साथ ही जब इसका विरोध करती हू तो मेरे पति व ससुर के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जाती है  और मुझे घर से बहार निकाल दिए है   पीड़िता द्वारा लगातार बताया जा रहा है कि मेरा पति दिवाकर कोल और मेरे ससुर द्वारा मुझे बार-बार धमकी दे रहे हैं  मेरे ससुर मेरे पति का जबरदस्ती शादी कराने में लगे हुए हैं  जब मैं अपने मायके शीतलहा से ससुराल सोहरवा आई  तो मुझे गंदी गंदी गालियां दे कर भागा दिए और कहने लगे कि मैं अपने बेटे की  दूसरी शादी करवा लूंगा तुमको जो करना हो कर लो तुम मेरा कुछ नहीं कर सकती हो मेरे पास बहुत पैसा है मैं सरकारी अध्यापक हूं और मेरी सैलरी बताने की जरूरत नहीं है  साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे तो मैंने जानेह थाने  में शिकायती पत्र जमा करा दी रंजना देवी कोल का कहना की अगर इसी तरह हमें प्रताड़ित किया जाएगा तो मैं कुछ कर लूंगी तो इसका जिम्मेदार मेरा ससुर होगा

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

रीवा जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहर्वा में लोगों को बिना बताए चोरी चुपके ग्राम सभा आयोजित की जाती है

 रीवा जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहर्वा में लोगों को बिना बताए चोरी चुपके ग्राम सभा आयोजित की जाती है 

 साथ ही सरपंच सचिव की कृपा से भ्रष्टाचार हो रहा है और नए-नए पैमाने खोज रहे हैं भ्रष्टाचार के लिए

  लेकिन जनपद पंचायत सीईओ महोदय जी को भनक तक नहीं लग रही है आखिर क्या वजह है इशारे कुछ और कह रहे हैं सूत्रों के हवाले से कुछ और जानकारियां प्राप्त हो रही हैं

ग्राम पंचायत उप सरपंच एवं ग्राम वार्ड सदस्य का आरोप सामने आ रहा है 




बुधवार, 28 सितंबर 2022

योगेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन ( RSS संगठन ) त्योंथर , 70 विधानसभा ( रीवा म.प्र . )




त्योंथर 30 सितंबर दिन शुक्रवार को चुनरी मैदान त्योंथर चाकघाट में विशाल भोज का आयोजन किया गया है उक्त आशय की जानकारी संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रह्मलीन स्वामी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के शाह अधिकृत प्रतिनिधि श्री संजय महाराज जी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया पूर्व राज्यसभा सदस्य शंभू प्रसाद टूंडला एवं सतना सांसद गणेश सिंह रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एवं इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संरक्षक डॉ राजीव कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू सिंह चंद्रवंशी सहित देश व प्रदेश के कार्यकर्ता गण शामिल होंगे अतः समस्त आम जनमानस से उक्त कार्यक्रम में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है ।
 

रविवार, 7 अगस्त 2022

नगर परिषद डभौरा मैं भाजपा प्रत्याशी माया संजय गुप्ता ने लहराया परचम

लोकेशन| डभौरा रीवा



भाजपा के नवगठित नगर परिषद डभौरा में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी माया संजय गुप्ता ने ऐतिहासिक जीत हासिल की वहीं राजनीतिक पंडितों की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी माया विश्वनाथ सिंह ने एक मत से हार का सामना करना पड़ा कहा यह भी जा रहा है कि लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी की थी दोनों में काफी कटीली अंदाज मे थी इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी माया संजय गुप्ता ने एक मत से जीत हासिल की वही समस्त नगर परिषद में जय श्री राम के नारों से गूंज मय उठा डभौरा बाजार सूत्रों की माने तो पहली नगर परिषद डभौरा भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई वहीं कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह मंडल अध्यक्ष डभौरा ओमप्रकाश उर्मालिया एवं कई सैकड़ों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा का मामला रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा का मामला सामने आया है जहां अध्यापक ने पत्रकार को तमंचे से गोली मारने की दी धमकी ऑन द स्पॉट

 रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा का मामला रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा का मामला सामने आया है जहां अध्यापक ने पत्रकार को तमंचे से गोली मारने की दी धमकी ऑन द स्पॉट  पूरा मामला बता दे आपको की जब मीडिया फील्ड के संवाददाताओं ने शासकीय हाई स्कूल घटेहा झलरी मे प्रधानाचार्य से पूछ कर  विद्यार्थियों से शिक्षा के बारे मे जानकारी ले रहे थे तो बच्चों से पूछे आपके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं तो सुनिए गजब का जवाब  नरेंद्र मोदी है और वही दूसरे बच्चे से पूछा आप के प्रधानाचार्य का क्या नाम है तो बोले हमें नहीं पता है तभी दबंग अध्यापक राजीव शुक्ला संवाददाताओं पकड़ कर कक्षा से बाहर करने की कोशिश करने लगा  लेकिन पत्रकार और जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे बच्चों से तो दबंग अध्यापक पुनः तमंचे से गोली मारने की बात कही और कक्षा हॉल से डंडे लेकर भगाने लगा और दबंग अध्यापक का इतने में भी पेट नहीं भरा तो पत्रकार समाज को गाली देने लगा ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अध्यापक का नाम राजीव शुक्ला है जो उत्तर प्रदेश नैनी प्रयागराज से आते हैं और यह आए दिन नशे में रहते हैं  इनकी दबंग गई आए दिन बच्चों को भी  दिखाने को मिल रही है और कुर्सी लगाकर क्लासरूम के बाहर बैठे रहते हैं वाह  रे शिक्षा विभाग की अधिकारी व कर्मचारी  वाह रे घटेहा झलरी विद्यालय के शिक्षक गजब की शिक्षा दे रहे हैं बच्चों को ऐसे अध्यापक  को तत्काल निलंबित कर दें जो आज तक बच्चों को नहीं सिखा पाए आप के मुख्यमंत्री का नाम क्या है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों से अरबों रुपए विद्यालय और शिक्षा के नाम पर खर्च कर दिए जाते हैं पत्रकारों ने लगाई गुहार कलेक्टर महोदय जी से और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से ऐसे विद्यालय के अध्यापकों को निलंबित करें सामने आया है जहां अध्यापक ने पत्रकार को तमंचे से गोली मारने की दी धमकी ऑन द स्पॉट  पूरा मामला बता दे आपको की जब मीडिया फील्ड के संवाददाताओं ने शासकीय हाई स्कूल घटेहा झलरी मे प्रधानाचार्य से पूछ कर  विद्यार्थियों से शिक्षा के बारे मे जानकारी ले रहे थे तो बच्चों से पूछे आपके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं तो सुनिए गजब का जवाब  नरेंद्र मोदी है और वही दूसरे बच्चे से पूछा आप के प्रधानाचार्य का क्या नाम है तो बोले हमें नहीं पता है तभी दबंग अध्यापक राजीव शुक्ला संवाददाताओं पकड़ कर कक्षा से बाहर करने की कोशिश करने लगा  लेकिन पत्रकार और जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे बच्चों से तो दबंग अध्यापक पुनः तमंचे से गोली मारने की बात कही और कक्षा हॉल से डंडे लेकर भगाने लगा और दबंग अध्यापक का इतने में भी पेट नहीं भरा तो पत्रकार समाज को गाली देने लगा ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अध्यापक का नाम राजीव शुक्ला है जो उत्तर प्रदेश नैनी प्रयागराज से आते हैं और यह आए दिन नशे में रहते हैं  इनकी दबंग गई आए दिन बच्चों को भी  दिखाने को मिल रही है और कुर्सी लगाकर क्लासरूम के बाहर बैठे रहते हैं वाह  रे शिक्षा विभाग की अधिकारी व कर्मचारी  वाह रे घटेहा झलरी विद्यालय के शिक्षक गजब की शिक्षा दे रहे हैं बच्चों को ऐसे अध्यापक  को तत्काल निलंबित कर दें जो आज तक बच्चों को नहीं सिखा पाए आप के मुख्यमंत्री का नाम क्या है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों से अरबों रुपए विद्यालय और शिक्षा के नाम पर खर्च कर दिए जाते हैं पत्रकारों ने लगाई गुहार कलेक्टर महोदय जी से और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से ऐसे विद्यालय के अध्यापकों को निलंबित करें


मंगलवार, 10 मई 2022

रीवा के त्योंथर सूती पंचायत कोटेदार की मनमानी हितग्राही हुए परेशान, जिला कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार,



कोटेदार की मनमानी हितग्राही हुए परेशान, जिला कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार,


लोकेशन,त्योंथर रीवा


नहीं हुई कार्यवाही तो होगा उग्र आंदोलन  हितग्राहियों ने कहा 

 रीवा जिले में कोटेदारों का  भ्रष्टाचार का मामला आए दिन सामने आ रहा है, वही रीवा जिले के तहसील  त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती का मामला सामने आया है, जहां कोटेदार द्वारा  ग्रामीणों के साथ  खाद्यान्न में ठगी किये हैं, वहीं ग्रामीणों को बुरी तरह से लूट रहे हैं, खाद्यान्न में जबकि मध्य प्रदेश सरकार  एवं केंद्र सरकार द्वारा  हर महीने खाद्यान्न भेजा जाता है,

लेकिन जनवरी व मार्च का खाद्यान्न नहीं मिला, सूती पंचायत के ग्रामीणों को  आखिर 2 महीने का दो बार का खाद्यान्न कहां गया, सवाल यह पैदा होता है, की समिति प्रबंधक एवं कोटेदार की मिलीभगत से ग्रामीणों को बुरी तरह से लूटा गया है,  और लूट को अंजाम दे दे दिया जाता इसी तरह और भी  पंचायतों में है  जब  संवाददाता कोटेदार से बात करनी चाही तो उनका कहना है कि यहां खाद्यान्न ही ऊपर से नहीं आया है,लेकिन उपर से तो हर महीने  खाद्यान्न  आता है,


जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती के खाद्यान्न की दुकान में भ्रष्टाचार का सीमा पार वही त्योंथर में 97 पंचायत मे  एक पंचायत जिसका नाम सूती पंचायत है आज तक  ऑनलाइन  दुकान नहीं हुआ है और ऑफलाइन  खाद्यान्न दुकान चल रही  है जिसका फायदा कोटेदार और समिति प्रबंधक भरपूर फायदा उठा रहे हैं जबकि इंटरनेट की सुविधा भी सूती पंचायत में भरपूर रूप से उपलब्ध है फिर भी समिति प्रबंधक और कोटेदार ऑफलाइन दुकान कर भरपूर भ्रष्टाचार  कर रहे हैं  और हितग्राहियों  का खाद्यान्न लूट रहे हैं

ऑफलाइन दुकान बंद करें और ऑनलाइन चालू करें  ताकि हितग्राहियों को खाद्यान्न मिल सके

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि आखिर किसके संरक्षण में हो रहा लंबा घोटाला कौन है इसका जिम्मेदार क्या किसी बड़े अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है या फिर दबंगई के बल पर की जा रही है  हितग्राहियों के साथ लूट यह जांच का विषय है,

आश्वासन के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

लेकिन वही अधिकारी व कर्मचारी शांत बैठे हुए हैं  


रविवार, 8 मई 2022

इन दिनों रीवा जिले में कोटेदारों का भ्रष्टाचार का मामला आए दिन सामने आ रहा है वही रीवा जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती का मामला सामने आया है जहां कोटेदार द्वारा ग्रामीणों के साथ खाद्यान्न में ठगी

 इन दिनों रीवा जिले में कोटेदारों का  भ्रष्टाचार का मामला आए दिन सामने आ रहा है वही रीवा जिले के तहसील  त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती का मामला सामने आया है जहां कोटेदार द्वारा  ग्रामीणों के साथ  खाद्यान्न में ठगी किये हैं वहीं ग्रामीणों को बुरी तरह से लूट रहे हैं खाद्यान्न में जबकि मध्य प्रदेश सरकार  एवं केंद्र सरकार द्वारा  हर महीने खाद्यान्न भेजा जाता है

लेकिन जनवरी व मार्च का खाद्यान्न नहीं मिला  सूती पंचायत के ग्रामीणों को  आखिर 2 महीने का दो बार का खाद्यान्न कहां गया सवाल यह पैदा होता है   की समिति प्रबंधक एवं कोटेदार की मिलीभगत से ग्रामीणों को बुरी तरह से लूटा गया है  और लूट को अंजाम दे दे दिया जाता इसी तरह और भी  पंचायतों में है  जब   संवाददाता कोटेदार से बात करनी चाही तो उनका कहना है कि हमें



 खाद्यान्न ही ऊपर से नहीं आया है 


उपर से तो महीने  खाद्यान्न  आता है 


चाहे  जिसके पास  सीओ एस डीएम कलेक्टर के पास शिकायत कर दो कोई कुछ नहीं कर सकता मेरा


क्या इसी तरह अधिकारी व कर्मचारी  मौन रहे गे तो इसी तरह भ्रष्टाचार और लूट होती रहेगी


ग्रामीणों का आरोप  एवं जांच की मांग


 खाद्यान्न मे समिति प्रबंधक  एवं कोटेदार की मिलीभगत का मामला सामने   जहां  गरीबों  खाद्यान्न मे को लूटा गया है 

 

आखिर कब तक गरीबों को इसी तरह लूटा जाएगा क्या यही सरकार है सबका साथ सबका विकास


मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत बारी कला का मामला सामने आया है जहां झूठा आरोप सरपंच एवं सचिव के ऊपर लगाया जा रहा है विद्यालय भवन के संबंध में असल मायने में विद्यालय भवन पूर्ण रूप से जर्जर थी


रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत बारी कला का मामला सामने आया है जहां  झूठा आरोप सरपंच एवं सचिव के ऊपर लगाया जा रहा है  विद्यालय भवन  के संबंध में असल मायने में विद्यालय भवन पूर्ण रूप से जर्जर थी जिसकी वजह से विद्यालय भवन अपने आप गिरने लगा वहीं स्थानीय  लोगों का भी यही कहना है  बारी कला सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में विकास पूर्ण रूप से किया गया है जबकि इसे देखा भी जा सकता है  एवं ग्राम पंचायत बारी कला के सरपंच सचिव के ऊपर झूठा आरोप राजनीतिक दबाव बनाने के कारण लगाया जा रहा है  आरोप जबकि  आरोप पूर्ण रूप से झूठा साबित हुआ है

सोमवार, 24 जनवरी 2022

रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्हा के समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्हा के समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2022 को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खास दिन स्कूल-कॉलेज में स्पीच या निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। हालांकि कोरोना काल में स्कूल बंद हैं। ऐसे में स्कूलों की ओर से कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति तिरंगा झंडा फहराते हैं। गणतंत्र दिवस की लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इस साल अपनों को भेजें गणतंत्र दिवस पर ये शुभकामना