रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंद कला के अमरहा का मामला सामने आया है जहां जमीनी विवाद को ले कर सिविल न्यायालय त्योंथर के आदेश के बावजूद भी युवराज सिंह के जमीन पर लाल बहादुर उर्फ गामा अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा बना रहे हैं और जबरन फसल काट ले रहे हैं एवं जमीन जोतने बोने की तैयारी में लगे हुए हैं जबकि लाल बहादुर उर्फ गामा को पूर्व में जिला निकासी हुआ था एवं लाल-बहादुर दस नंबरी बदमाश थे और पूर्व अपराध पुनः सक्रिय हो रहे हैं
जबकि जनपद पंचायत त्योंथर एसडीएम महोदय एवं तहसीलदार महोदय न्यायालय के आदेश के बावजूद भी गोल गोल घुमाने में लगे हुए हैं इस मैटर को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करें
कलेक्टर महोदय रीवा
तहसीलदार महोदय त्योंथर
एसडीएम महोदय त्योंथर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें