रीवा जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा एक मामला सामने आया है जहां शांति देवी पति विजय बहादुर आदिवासी का कहना है कि
अभिमान प्रसाद कोल द्वारा मेरा घर गिरवा ना चाहते हैं और जबरदस्ती रोड बनवाना चाहते हैं अधिकारियों को मोटी रकम खिलाकर जबकि सच्चाई यह है अभिमान प्रसाद कोल के घर के सामने पंचायत द्वारा पीसीसी का निर्माण कार्य किया जा चुका है फिर इन्हें रोड की क्या आवश्यकता है जब इनके घर सामने रोड़ मौजूद है इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि घर के सामने रोड है
एवं शांति देवी को आए दिन अभिमान प्रसाद कोल के घर वाले द्वारा सरकारी हैंड पंप से पानी नहीं भरने दिया जाता है पानी भरने पर गाली गलौज किया जाता है एवं रात में दरवाजा पीटा जाता है
नहीं मिल रहा है महिला को इंसाफ
एसडीएम तहसीलदार महोदय है शांत इस मामले को गंभीरता से ले कर ईमानदारी से जांच कराई जाए कितनी रोड की आवश्यकता है सच सामने आ जाएगा जहां रोड की आवश्यकता है वहां रोड नहीं बनाई जाती है
महिला शांति देवी का आरोप है की अधिकारी पैसे लिए हैं जैसे पटवारी आर आई थानेदार डायल हंड्रेड शांति देवी कहना है कि डायल हंड्रेड को बुलवाकर हमें परेशान किया जाता है और हमारी सुनवाई नहीं होती है हम किसके पास गुहार लगाएं गुहार लगाते लगाते थक गए क्योंकि सारे अधिकारी कर्मचारी मोन से सो रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें