रविवार, 12 सितंबर 2021

जवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।।

जवा से 🅱️खास खबर


जवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न।।



जवा :- आगामी त्योहारों व जारी गणेशोत्सव त्योहार को मद्देनजर रखते हुए आज जवा थाना परिसर में जवा थाना प्रभारी आर के गायगवाल व उप निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।।

बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों को आगामी त्योहारों व चल रहे गणेशोत्सव में चल समारोह के प्रतिबंधित होने व विसर्जन में डीजे प्रतिबंधित होने की जानकारी दी गई साथ ही पंडालों में वे विसर्जन में भीड़ एकत्रित न करने की बाते कही गई। वही जवा बाजार के दुकानदारों से अपील की गई कि अपने अपने दुकानों के सामने बिजली की व्यवस्था कर लें खासकर श्रीयुत काम्प्लेक्स जवा में जिससे चोरी की घटनाओं में रोकथाम लगाई जा सके।।

इस अवसर पर दिनेश गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल जवा,तरुणेंद्र द्विवेदी किसान कांग्रेस, जटाशंकर द्विवेदी,भूपेंद्र सिंह पथरौड़ा,विजय सिंह लाखन,रामजीत तिवारी,विनय सेन,राजेश सेन,कामता प्रसाद पांडेय किरहाई,राजीव कुमार मिश्रा राजू किरहाई,राधावल्लभ ओझा किरहाई,विजय तिवारी किरहाई,जैस तिवारी किरहाई,बिरजू चौरसिया जवा,भारत गुप्ता जवा,जितेंद्र गुप्ता जवा सहित अन्य गणमान्य व सामाजसेवी नागरिक मौजूद रहे।।।।

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

रीवा के त्योथर ग्राम पंचायत कोनिया खुर्द सरपंच सचिव के मिलीभगत से भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार आइए

 *रीवा के त्योथर ग्राम पंचायत कोनिया खुर्द सरपंच सचिव के मिलीभगत से भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार आइए* हम आपको पूरा मामला बताते हैं पंचों के नाम से फर्जी तरीके से निकाली जाती हैं और राशि नहीं पहुंचती पंचों तक सरपंच सचिव आपस में बंदरबांट कर लेते हैं इसी इसी तरह और भी भ्रष्टाचार हुए हैं जल्द सारे तत्व आपके सामने आएंगे जांच हेतु

*@कलेक्टर महोदय रीवा*


*@एसडीएम महोदय त्योथर*

 *@पंचायत कार्यालय त्योथर*

तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत बौना कोठार सरपंच सचिव द्वारा किया गया भ्रष्टाचार लाखों रुपए निकाल* लिए गए पंचायत स्टेटमेंट के नाम से वही भवन मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए गवन कर लिए वही पक्की नाली निर्माण

 *तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत  बौना कोठार सरपंच सचिव द्वारा किया गया भ्रष्टाचार लाखों रुपए निकाल* लिए गए पंचायत स्टेटमेंट के नाम से वही भवन मरम्मत के नाम पर  लाखों रुपए गवन कर लिए वही पक्की नाली निर्माण में भी भ्रष्टाचार किया गया जो भी कार्य हुआ है गुणवत्ता विहीन हुआ है फर्जी लोगों का नाम जोड़कर मनरेगा का लाभ दिया जाता है  सरपंच की मनमानी आई सामने  भ्रष्टाचार की सीमा पार

जांच हेतु 


*@कलेक्टर महोदय रीवा* 

*@एसडीएम महोदय त्योथर* 

*@पंचायत कार्यालय त्योथर*

तहसील त्योथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरुई में सरपंच दिलीप गुप्ता एवं सचिव देवेंद्र तिवारी जी के ऊपर लगाए गए आरोप सारे झूठे पाए गए वही प्रांतीय महामंत्री माननीय वीरेंद्र सिंह बघेल जी एवं हर्ष नारायण बीएसएफ कमांडो

 तहसील त्योथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरुई में  सरपंच दिलीप गुप्ता  एवं सचिव  देवेंद्र तिवारी जी के ऊपर लगाए गए आरोप सारे झूठे पाए गए वही प्रांतीय महामंत्री माननीय वीरेंद्र सिंह बघेल जी  एवं हर्ष नारायण बीएसएफ कमांडो एवं सुधीर कुमार सिंह प्राचार्य राम प्रसाद सिंह प्राचार्य 

कृष्ण प्रताप मिश्र शिक्षक  द्वारा सम्मानित किया गया एवं  ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों मौजूद रहे



आइए  इस खबर की वीडियो में देखते 


कैसे झूठी शिकायत एवं झूठे आरोप लगाए जाते हैं जो सिद्ध नहीं हो पाए हैं आइए इस वीडियो में देखते हैं

बुधवार, 1 सितंबर 2021

रीवा जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा एक मामला सामने आया है जहां शांति देवी पति विजय बहादुर आदिवासी का कहना है कि अभिमान प्रसाद कोल द्वारा मेरा घर गिरवा ना चाहते हैं और जबरदस्ती रोड बनवाना चाहते हैं अधिकारियों को मोटी रकम खिलाकर

 रीवा जिले के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा एक मामला सामने आया है जहां शांति देवी पति विजय बहादुर आदिवासी का कहना है कि

अभिमान प्रसाद कोल द्वारा मेरा घर गिरवा ना चाहते हैं और जबरदस्ती रोड बनवाना चाहते हैं अधिकारियों को मोटी रकम खिलाकर जबकि सच्चाई यह है अभिमान प्रसाद कोल के घर के सामने पंचायत द्वारा पीसीसी का निर्माण कार्य किया जा चुका है फिर इन्हें रोड की क्या आवश्यकता है जब इनके घर सामने रोड़ मौजूद है इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि घर के सामने रोड है  

एवं शांति देवी को आए दिन अभिमान प्रसाद कोल के घर वाले द्वारा सरकारी हैंड पंप से पानी नहीं भरने दिया जाता है पानी भरने पर गाली गलौज किया जाता है एवं रात में दरवाजा पीटा जाता है 

नहीं मिल रहा है महिला को इंसाफ



एसडीएम तहसीलदार महोदय है शांत इस मामले को गंभीरता से ले कर ईमानदारी से जांच कराई जाए कितनी रोड की आवश्यकता है सच सामने आ जाएगा जहां रोड की आवश्यकता है वहां रोड नहीं बनाई जाती है


महिला शांति देवी का आरोप है की अधिकारी पैसे लिए हैं जैसे पटवारी आर आई थानेदार डायल हंड्रेड शांति देवी कहना है कि डायल हंड्रेड को बुलवाकर हमें परेशान किया जाता है और हमारी सुनवाई नहीं होती है हम किसके पास गुहार लगाएं गुहार लगाते लगाते थक गए क्योंकि सारे अधिकारी कर्मचारी मोन से सो रहे हैं