बुधवार, 14 अप्रैल 2021

रीवा त्योंथर के काल्ही और बिझवार में किसानों की लगभग 30 एकड़ खड़ी और कटी फसल जलकर हुई खाक

 रीवा

त्योंथर के काल्ही और बिझवार में

किसानों की लगभग 30 एकड़ खड़ी और कटी फसल जलकर हुई खाक


आज दोपहर लगभग 3:00 बजे किसानों के बीच हाहाकार उस समय मच गया जब रीवा के जनेह सोहागी और जवा तीन थानों बीचों बीच आने वाले  जमीनी क्षेत्र किसानों के लगभग 30 एकड़ खड़ी और कटी फसल जलकर हुई खाक

ग्रामीण किसानों के सूचना देने पर त्योंथर और चाकघाट फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंच कर पाया गया आग पर काबू

   मौके पर पहुचे जनेह थाना उप निरीक्षक प्रदीप सिंह आरक्षक सूरज सिंह .विकास सिंह.अमन सिंह सोलंकी 

100डायल जनेह  वेद प्रकाश वर्मा की रही सराहनीय भूमिका

आज रात 10 बजे से अगले 25 अप्रैल तक के लिए रीवा मे रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन (जनता कर्फ्यू) का लिया गया फैसला

 आज रात 10 बजे से अगले 25 अप्रैल तक के लिए रीवा मे रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन (जनता कर्फ्यू) का लिया गया फैसला



रीवा।।जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आज रात 10 बजे से 25 अप्रैल तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) को लेकर बनी सहमति,, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला व समस्त विधायकगण, समाजिक संगठन एवं व्यापारियों ने जताई सहमति,, बैठक में रीवा कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, नगरनिगम आयुक्त मृणाल मीणा, एसपी राकेश सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।,,, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर गंभीरता जताते हुए कहा कि लॉकडाउन का निर्णय,, जिला प्रशासन को सौंप देना चाहिए इसके साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की भी जरूरत है,,, लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है परंतु वर्तमान के समय को देखते हुए यह जरूरी भी है।


लॉकडाउन के समय पर शादी विवाह में सिर्फ 20 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल