शनिवार, 2 मई 2020

आर्मी बैण्ड ने डाक्टर्स, मेडिकल स्टाफ का किया सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कालेज जबलपुर में सम्मान मध्य प्रदेश ✒जबलपुर

आर्मी बैण्ड ने डाक्टर्स, मेडिकल स्टाफ का किया सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कालेज जबलपुर में  सम्मान
 मध्य प्रदेश ✒जबलपुर

  आर्मी बैण्ड ने  नेता जी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर पहुंच कर यहाँ के डाक्टर्स, नर्सेस, मेडिकल स्टाफ का सार्वजनिक अभिनन्दन किया। राष्ट्रीय स्तर पर सीडीएस एवं थल, जल, वायु सेना प्रमुखों की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर सेना द्वारा संयुक्त उपक्रम कर कोरोना महायुद्ध में अग्रिम पंक्ति पर जा कर लड रहे मेडिकल कालेज, अस्पतालों के डाक्टर्स , नर्सों एवं चिकित्सकीय स्टाफ का फूल बरसा कर तथा आर्मी बैण्ड की धुन से सार्वजनिक उत्साह वर्धन, अभिनन्दन करने की  घोषणा की गयी  जबलपुर मेडिकल कालेज मे आर्मी बैण्ड ने आकर्षक, मनभावन, बेहतरीन बैण्ड धुन द्वारा यहाँ कार्यरत डाक्टर्स सहित अन्य लोगों का सार्वजनिक अभिनन्दन करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया इसके द्वारा यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की गयी कि देश की सेना , समूचा देश कोरोना महायुद्ध में एक जुटता से इन सबके साथ है

 *प्रयाग एक्सप्रेस न्यूज़*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें