संघर्ष पुरुष पूर्व अध्यक्ष श्री ब्रम्ह नारायण शर्मा के नेतृत्व में अपर जिला सत्र न्यायालय त्योंथर की विभिन्न समस्याओं को जिला प्रधान न्यायाधीश रीवा से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराते हुए त्योथर न्यायालय की सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल रिकॉर्ड रूम डबल मल्टी स्टोरी भवन एवं कर्मचारियों के लिए भवन का निर्माण थाना अतरैला थाना पनवार थाना ड़भौरा को सिरमौर में ना जोड़कर त्योंथर में ही यथावत रखा जाए जैसे विभिन्न मांगों पर चर्चा की चर्चा के समय वरिष्ठ अधिवक्ता अरुणेंद्र तिवारी श्री कृष्ण जी तिवारी उपस्थित रहे
निरंतर त्योथर क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत महान पुरुष पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ त्योथर श्री ब्रम्ह नारायण शर्मा

