रविवार, 31 मार्च 2024

सांसद पर लगाया निष्क्रियता का आरोप, भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सैकड़ों लोग

 सांसद पर लगाया निष्क्रियता का आरोप, भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सैकड़ों लोग


रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में आज आधा सैकड़ा से ज्यादा भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। इसी प्रकार कई अन्य दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान इन पदाधिकारियो ने सीधे तौर पर कहा कि संसद की निष्क्रियता के चलते रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विकास में ग्रहण सा लगा हुआ है। विकास की आने वाली धनराशि का खुले आम दुरुपयोग किया जा रहा है। उक्त अवसर पर बीजेपी छोड़ते हुए कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि यहां पर केवल स्वार्थ सिद्धि के काम हो रहे हैं। इन सभी को सेमरिया क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सदस्यता ग्रहण कराई, साथ ही ऐसा व्यक्ति की है कि इनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी । 

इस दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस का सांसद निर्वाचित होता है तो एक-एक पैसे का सदुपयोग जनता के लिए किया जाएगा। क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सारी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान की स्थिति बहुत ही गंभीर है। पिछले 10 सालों की स्थितियों का आकलन आप स्वयं कर सकते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने रीवा जिले के लिए कौन सी योजना केंद्र से लाई और उसका फायदा जनता को मिला। इन्होंने कहा कि जब केंद्रीय विद्यालय में सांसद कोटा चलता था तो क्या किसी सामान्य व्यक्ति के एडमिशन की सिफारिश की। श्री मिश्रा ने इस दौरान पूछा है कि वर्तमान सांसद को जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने विकास के लिए कौन-कौन से काम किए। रीवा जिले की जनता वर्तमान सांसद से रूठ चुकी है और यही कारण है कि भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इस बार जनता छलावे में आने वाली नहीं है और भाजपा को करारा जवाब देगी।





सोमवार, 4 मार्च 2024

शादी में नाना के घर आये प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, मध्यरात्रि में सोते समय सिर में मारी गोली

 शादी में नाना के घर आये प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, मध्यरात्रि में सोते समय सिर में मारी गोली


गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के चांदारत्ती गांव में नाना के घर शादी समारोह में शामिल होने आए निजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।सूचना मिलने पर पहुंची छपिया पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामा की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।


चांदारत्ती गांव के रहने वाले मृतक के मामा आज्ञाराम यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके घर में शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके भांजे 32 वर्षीय दिनेश कुमार यादव आए थे।दिनेश सिसहनी गांव स्थित श्री सीडी यादव इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे।

रविवार की रात परिवार के सभी लोगों ने दिनेश के साथ भोजन किया। इसके बाद सभी सोने चले गए। दिनेश दुकान पर सोने के लिए चला गया। देर रात सिसहनी गांव के ही रहने वाले अजय वर्मा व राज सिंह पहुंचे और दिनेश के सिर में गोली मार दी। बगल में सो रहे दिनेश के भाई उमेश यादव व धर्मेंद्र यादव ने दोनों