समाजवादी पार्टी का 27 तारीख को सिरमौर पहुंच रहे अखिलेश यादव करेंगे चुनावी जनसभा
कार्यक्रम को सफल बनाने की की गई अपील
जगदीश और लक्ष्मण के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन किसके हाथ लगेगा मिलेगा सिरमौर का ताज 27 को होगा अंतिम फैसला
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के सिरमौर विधानसभा आगमन में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जगदीश सिंह यादव सहित कार्यकर्ता करेंगे जोरदार स्वागत
राकेश दुबे✍️
जी हां प्राप्त समाचार के अनुसार चुनावी सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही उसी कड़ी में हम बात करते हैं रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा की जहां जिले की आठ विधानसभा सबसे ज्यादा चर्चित विधानसभा मानी जाती है यहां हर कोई अपनी दावेदारी ठोकने को तैयार है अब हम बात करते हैं राजनीतिक दलों की बीएसपी से बीडी पांडे को प्रत्याशी के तौर में माना जा रहा है वही आम आदमी पार्टी की सरिता पांडे को प्रत्याशी के तौर में देखा जा रहा है अब हम बात करते हैं भाजपा की वास्तव में कहा जाए तो भाजपा का पत्ता अभी तक तो नहीं खुला है लेकिन जन चर्चा यह है कि वर्तमान विधायक दिव्यराज सिंह होंगे उम्मीदवार वहीं कांग्रेस से कई प्रत्याशी अपनी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं अभी तक कांग्रेस ने भी पता नहीं खोला है अब हम बात करते हैं समाजवादी पार्टी की समाजवादी पार्टी अपना पता तो खोल दिया है लेकिन क्षेत्रीय कार्यकर्ता इस पत्ता से पार्टी द्वारा लिए गए फैसले से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं विश्वास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी सिरमौर विधानसभा में इसके पूर्व में भी चुनाव मैदान में अपना प्रत्याशी उतरे थे फल स्वरुप निर्णय अच्छा देखने को मिला था लेकिन इस बार पार्टी द्वारा टिकट विभाजन को लेकर कार्यकर्ताओं में रोज देखने को मिल रहा है इसका असर 27 तारीख को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के बीच में देखने को मिलेगा जन चर्चा है कि समाजवादी पार्टी के सिरमौर विधानसभा से वर्तमान दावेदार लक्ष्मण तिवारी एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भाई जगदीश सिंह यादव के बीच 27 तारीख को होगा शक्ति प्रदर्शन दोनों नेता अपनी-अपनी शक्ति का एहसास राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव को कराएंगे वही सिरमौर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जगदीश सिंह यादव तमाम कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर पार्टी के द्वारा बताए गए दिशा निर्देश में चलने की अपील की जा रही है अब माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का सभा के दौरान पार्टी के प्रत्याशी की भी घोषणा की जा सकती है बन रहे हमारे साथ अगले अंक तक
