फर्जी तरीके से मृतक घुटरु यादव की जमीन को घुमन के जमींदार ने अपना बनाकर बेच लिया जिसका स्थगन लाने के बाद न्यायालय का नहीं किया गया पालन बारिश के पुत्र ने किया खुलासा
लोकेशन रीवा डभौरा
रिपोर्टर राकेश दुबे
रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत घुमन से बड़ी खबर निकल कर आ रही है बताया जा रहा है कि घुटरू यादव पिता तुलसी यादव की आराजी नंबर 1062 1164 1048 1060 एवं 1061 जो पैट्रिक जमीन घुमन में थी उनके नाती हरिश्चंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि हमारे नाना की जमीन पैतृक संपत्ति घुमन में है उन्होंने कहा कि नाना जी की मृत्यु 1965 में हुई थी वही गांव के जमींदार दिनेश सिंह द्वारा फर्जी तरीके से वसीयतनामा बनाकर जमीन में कब्जा कर लिया यह जानकारी जब वारिस हरिश्चंद्र यादव को लगी तो उन्होंने कोर्ट का सहारा लेते हुए आस्थागाना आदेश जारी करवा लिए यह जानकारी जब रसूख दर को लगी तो उन्होंने आनंद फनन में जमीन को बेच दिया गया वही गरीब परिवार ने मीडिया के सामने बताए हैं कि हमारी नानी की जमीन लगभग 28 एकड़ थी लेकिन रसूखदारों द्वारा वह जमीन मनगढ़ंत तरीके से दस्तावेज बनाकर तत्काल दूसरे के नाम कर पैसा ले लिया गया है जबकि न्यायालय में आस्तगन आदेश भी जारी है यादव ने कहा है हमारा न्यायालय से बहुत बड़ा विश्वास है न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं जो न्यायालय फैसला देगा वह हमारे लिए उचित होगा
.jpg)

