सोमवार, 28 अगस्त 2023

फर्जी तरीके से मृतक घुटरु यादव की जमीन को घुमन के जमींदार ने अपना बनाकर बेच लिया जिसका स्थगन लाने के बाद न्यायालय का नहीं किया गया पालन बारिश के पुत्र ने किया खुलासा

फर्जी तरीके से मृतक घुटरु यादव की जमीन को घुमन के जमींदार ने अपना बनाकर बेच लिया जिसका स्थगन लाने के बाद न्यायालय का नहीं किया गया पालन बारिश के पुत्र ने किया खुलासा 


लोकेशन     रीवा   डभौरा 


रिपोर्टर      राकेश दुबे




 रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत घुमन से बड़ी खबर निकल कर आ रही है बताया जा रहा है कि घुटरू यादव पिता तुलसी यादव की आराजी नंबर 1062 1164 1048 1060 एवं 1061 जो पैट्रिक जमीन घुमन में थी उनके नाती हरिश्चंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि हमारे नाना की जमीन पैतृक संपत्ति घुमन में है उन्होंने कहा कि नाना जी की मृत्यु 1965 में हुई थी वही गांव के जमींदार दिनेश सिंह द्वारा फर्जी तरीके से वसीयतनामा बनाकर जमीन में कब्जा कर लिया यह जानकारी जब वारिस हरिश्चंद्र यादव को लगी तो उन्होंने कोर्ट का सहारा लेते हुए आस्थागाना आदेश जारी करवा लिए यह जानकारी जब रसूख दर को लगी तो उन्होंने आनंद फनन में जमीन को बेच दिया गया वही गरीब परिवार ने मीडिया के सामने बताए हैं कि हमारी नानी की जमीन लगभग 28 एकड़ थी लेकिन रसूखदारों द्वारा वह जमीन मनगढ़ंत तरीके से दस्तावेज बनाकर तत्काल दूसरे के नाम कर  पैसा ले लिया गया है जबकि न्यायालय में आस्तगन  आदेश भी जारी है यादव ने  कहा है हमारा न्यायालय से बहुत बड़ा विश्वास है न्यायालय के आदेश का इंतजार कर रहे हैं जो न्यायालय फैसला देगा वह हमारे लिए उचित होगा

मंगलवार, 15 अगस्त 2023

आधार कार्ड लाओ मोबाइल घर ले जाओ शंकरगढ़ में सेवा शुरू यूपी एमपी कहीं का भी हो आधार कार्ड लेकर आइए आर्या मोबाइल सेंटर पटहट रोड़ शंकारगढ़ प्रयागराज

 आधार कार्ड लाओ मोबाइल घर ले जाओ शंकरगढ़ में सेवा शुरू यूपी एमपी कहीं का भी हो आधार कार्ड अब मोबाइल के लिए नहीं भटकना पड़ेगा दर-दर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ में 0% ब्याज पर और कहीं नहीं सिर्फ आर्या मोबाइल सेंटर पर जहां कोई भी फोन लीजिए अब 0% ब्याज पर फाइनेंस साथ ही कम दम पर इस स्वतंत्रता दिवस पर दीजिए अपनों को एक छोटा सा प्यार और लाए अपने घर स्मार्टफोन चलो आर्या मोबाइल सेंटर आपके अपने नजदीकी शंकरगढ़ में जहां सभी प्रकार के एसोसरीज स्मार्ट न्यू टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट सिस्टम देखने को मिलेगा इधर उधर क्यों घूमना आइए नई टेक्नोलॉजी के साथ जुड़े वह भी कम कीमत में गारंटी टिकाऊ एसोसरीज आपको मिलेगा वह भी कम से कम कीमत में साथ ही सभी प्रकार से कैश निकासी सुविधा पता आर्या मोबाइल सेंटर पटहट रोड़ शंकरगढ़ बारा प्रयागराज

संपर्क सूत्र 7355604100 शॉप ओनर अभिषेक केशरवानी

देश के आजादी 76वा वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव पर आर्या मोबाइल सेंटर शंकरगढ़ अभिषेक केशरवानी की ओर से समस्त भारतवासियों एवं क्षेत्र वासियों एवं ग्रामीण वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



सोमवार, 14 अगस्त 2023

रीवा जिले के जनपद पंचायत त्यौंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांकर की सरपंच श्रीश्रीमती नमिता सिंह की ओर से समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

 हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,

चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।

देश के आजादी 76वा वर्ष पूरे होने पर आजादी  के अमृत महोत्सव पर 

रीवा जिले के जनपद पंचायत त्यौंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांकर की सरपंच श्रीश्रीमती नमिता सिंह की ओर से समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं