रविवार, 7 अगस्त 2022

नगर परिषद डभौरा मैं भाजपा प्रत्याशी माया संजय गुप्ता ने लहराया परचम

लोकेशन| डभौरा रीवा



भाजपा के नवगठित नगर परिषद डभौरा में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी माया संजय गुप्ता ने ऐतिहासिक जीत हासिल की वहीं राजनीतिक पंडितों की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी माया विश्वनाथ सिंह ने एक मत से हार का सामना करना पड़ा कहा यह भी जा रहा है कि लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी की थी दोनों में काफी कटीली अंदाज मे थी इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी माया संजय गुप्ता ने एक मत से जीत हासिल की वही समस्त नगर परिषद में जय श्री राम के नारों से गूंज मय उठा डभौरा बाजार सूत्रों की माने तो पहली नगर परिषद डभौरा भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई वहीं कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह मंडल अध्यक्ष डभौरा ओमप्रकाश उर्मालिया एवं कई सैकड़ों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा का मामला रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा का मामला सामने आया है जहां अध्यापक ने पत्रकार को तमंचे से गोली मारने की दी धमकी ऑन द स्पॉट

 रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा का मामला रीवा के तहसील त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत घटेहा का मामला सामने आया है जहां अध्यापक ने पत्रकार को तमंचे से गोली मारने की दी धमकी ऑन द स्पॉट  पूरा मामला बता दे आपको की जब मीडिया फील्ड के संवाददाताओं ने शासकीय हाई स्कूल घटेहा झलरी मे प्रधानाचार्य से पूछ कर  विद्यार्थियों से शिक्षा के बारे मे जानकारी ले रहे थे तो बच्चों से पूछे आपके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं तो सुनिए गजब का जवाब  नरेंद्र मोदी है और वही दूसरे बच्चे से पूछा आप के प्रधानाचार्य का क्या नाम है तो बोले हमें नहीं पता है तभी दबंग अध्यापक राजीव शुक्ला संवाददाताओं पकड़ कर कक्षा से बाहर करने की कोशिश करने लगा  लेकिन पत्रकार और जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे बच्चों से तो दबंग अध्यापक पुनः तमंचे से गोली मारने की बात कही और कक्षा हॉल से डंडे लेकर भगाने लगा और दबंग अध्यापक का इतने में भी पेट नहीं भरा तो पत्रकार समाज को गाली देने लगा ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अध्यापक का नाम राजीव शुक्ला है जो उत्तर प्रदेश नैनी प्रयागराज से आते हैं और यह आए दिन नशे में रहते हैं  इनकी दबंग गई आए दिन बच्चों को भी  दिखाने को मिल रही है और कुर्सी लगाकर क्लासरूम के बाहर बैठे रहते हैं वाह  रे शिक्षा विभाग की अधिकारी व कर्मचारी  वाह रे घटेहा झलरी विद्यालय के शिक्षक गजब की शिक्षा दे रहे हैं बच्चों को ऐसे अध्यापक  को तत्काल निलंबित कर दें जो आज तक बच्चों को नहीं सिखा पाए आप के मुख्यमंत्री का नाम क्या है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों से अरबों रुपए विद्यालय और शिक्षा के नाम पर खर्च कर दिए जाते हैं पत्रकारों ने लगाई गुहार कलेक्टर महोदय जी से और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से ऐसे विद्यालय के अध्यापकों को निलंबित करें सामने आया है जहां अध्यापक ने पत्रकार को तमंचे से गोली मारने की दी धमकी ऑन द स्पॉट  पूरा मामला बता दे आपको की जब मीडिया फील्ड के संवाददाताओं ने शासकीय हाई स्कूल घटेहा झलरी मे प्रधानाचार्य से पूछ कर  विद्यार्थियों से शिक्षा के बारे मे जानकारी ले रहे थे तो बच्चों से पूछे आपके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं तो सुनिए गजब का जवाब  नरेंद्र मोदी है और वही दूसरे बच्चे से पूछा आप के प्रधानाचार्य का क्या नाम है तो बोले हमें नहीं पता है तभी दबंग अध्यापक राजीव शुक्ला संवाददाताओं पकड़ कर कक्षा से बाहर करने की कोशिश करने लगा  लेकिन पत्रकार और जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे बच्चों से तो दबंग अध्यापक पुनः तमंचे से गोली मारने की बात कही और कक्षा हॉल से डंडे लेकर भगाने लगा और दबंग अध्यापक का इतने में भी पेट नहीं भरा तो पत्रकार समाज को गाली देने लगा ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अध्यापक का नाम राजीव शुक्ला है जो उत्तर प्रदेश नैनी प्रयागराज से आते हैं और यह आए दिन नशे में रहते हैं  इनकी दबंग गई आए दिन बच्चों को भी  दिखाने को मिल रही है और कुर्सी लगाकर क्लासरूम के बाहर बैठे रहते हैं वाह  रे शिक्षा विभाग की अधिकारी व कर्मचारी  वाह रे घटेहा झलरी विद्यालय के शिक्षक गजब की शिक्षा दे रहे हैं बच्चों को ऐसे अध्यापक  को तत्काल निलंबित कर दें जो आज तक बच्चों को नहीं सिखा पाए आप के मुख्यमंत्री का नाम क्या है जबकि मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों से अरबों रुपए विद्यालय और शिक्षा के नाम पर खर्च कर दिए जाते हैं पत्रकारों ने लगाई गुहार कलेक्टर महोदय जी से और शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से ऐसे विद्यालय के अध्यापकों को निलंबित करें