गुरुवार, 10 जून 2021

जवा/रीवा:-तराई क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में लापरवाही की अनेक मामले सामने आते रहते है आरोप लगाते हुए अमित द्विवेदी ने कहा कि विभाग के द्वारा इन लापरवाह

 डॉक्टरों के आपसी मतभेद का खामियाजा भुगत रहे मरीज:-अमित द्विवेदी

-------------------------------------------------------------- एक डॉक्टर की लिखी पर्ची  दूसरे डाँ.पढ़ने से किये इंकार  डाँ.के बेतुके बोल से घंटो मरीज रहे परेसान मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा का



 जवा/रीवा:-तराई क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में लापरवाही की अनेक मामले सामने आते रहते है आरोप लगाते हुए अमित द्विवेदी ने कहा कि विभाग के द्वारा इन लापरवाह अधिकारियों के ऊपर कभी जांच तक नही की जाती है जिसका फायदा विभाग के कर्मचारी और अधिकारी उठाते रहते है और मरीज व उनके परिजन परेसान होते रहते है यदि मरीज के परेसान परिजनों द्वारा कुछ बोल दिया जाता है तो उनके ऊपर मुकदमा तक दर्ज कराकर मुह बंद कर दिया जाता है। जो एक डॉक्टर को मरीजो के साथ ऐसा वर्ताव नही करना चाहिए। क्योंकि उस वक्त मरीज के परिजन मानसिक रूप से परेशान होते है।श्री द्विवेदी ने यह भी कहा कि मैं मानता हूं कि डॉक्टरों का मानवसेवा  के साथ अन्य सामाजिक कार्यों में अहम योगदान होता है जिसे पूरे कोरोना काल मे देखा गया की किस तरह सभी डॉक्टर और विभाग के  कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बगैर मानव सेवा में लगे रहे, और इसी पथ में चलकर कइयों ने अपनी जान भी गवा दी  है उनके इस कार्य को भुलाया नही जा सकता है इसी लिए उन्हें भगवान का भी दर्जा भी दिया जाता है।

 लेकिन आज कांग्रेस आई टी सेल के प्रदेश महामंत्री अमित द्विवेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  जवा के डॉक्टर अग्निवेष मिश्रा जी के बर्ताव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा में 6 जून को मरीज राजेंद्र उपाध्याय का दवा कराने गये हुए थे तो डाक्टर अग्निवेश मिश्रा को पर्ची दिखाई गई और पूछा गया कि पर्ची में इन्जेक्शन लिखा है उसे बताने का कष्ट किया जाय तो  उनके द्वारा बिना देखे ही  साफ साफ मना कर दिया गया की मुझे दूसरे डॉक्टर की पर्ची पढ़ना नही आता है सिस्टर को या मेडिकल स्टोर में  दिखा दो। जब  सिस्टर को पर्ची दिखाया गया तो उनके द्वारा भी मना कर दिया गया की मै नही पढ पाती हूं।  

अब सवाल यह उठ रहा है कि एक डॉक्टर क्या बाकई में दूसरे डॉक्टर की पर्ची नही पढ़ पा रहे है? या कोई और मामला है यदि इस तरह से डॉक्टरो द्वारा व्यवहार किया जाएगा तो मरीज अपनी समस्याएं किसे सुनाएंगे।

 वही शिकायतकर्ता अमित द्विवेदी  ने  कहा की इसकी शिकायत 181 में भी दर्ज कराई  गई है  कि डॉक्टर अग्निवेष मिश्रा के द्वारा मरीजो के साथ  दुर्व्यवहार किया जाता  है उन्होंने आरोप लगाए कि उस दौरान हमारे बाबा जी भी खड़े थे बार बार निवेदन किया जा रहा था की उनकी हालत खराब है दवा कर दीजिये लेकिन दवा करने के बजाय धमकी भरे लब्जो में कहा गया कि  मैं अग्निवेश मिश्रा हूँ, कितनो आए कितनो को गर्मी उतार दिए, मेरा कोई कुछ बिगाड़ नही पाया। जिसको जो करना है कर ले। जिनके दुर्व्योहार को देखते हुए क्षेत्र की जनता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन किये है कि मामले की जाच कर कार्यबाही करते हुए इन्हे अन्यंत्र स्थानांतरण किया जाय। ताकि जवा क्षेत्र की जनता के साथ गलत न हो और जनता का सही से उपचार हो सके श्री

द्विवेदी ने कहा कि यदि इस बार सही जांच कर कार्यवाही नही की गई तो हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा के सामने कोरोना कर्फ्यू के नियमो का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जायेगे।